-
किसी भी एक्टर के लिए उसके लुक्स ही सबकुछ होते हैं। एक्टर्स भरसक कोशिश करते हैं कि चाहे जो हो जाए लेकिन लुक से समझौता ना करना पड़े। सोचिए तब क्या हो जब किसी एक्टर के साथ ऐसा हादसा हो जाए कि उसके सारे बाल ही झड़ जाएं। जी हां ऐसा हादसा हुआ है एक्टर राजेंद्रन के साथ। (Photos: Social Media)
-
राजेंद्रन ने करीब 500 फिल्मों में काम किया है। एक्टर होने के साथ ही राजेंद्रन स्टंटमैन भी हैं।
-
राजेंद्रन ने रजनीकांत से लेकर विजय और प्रभास जैसे लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया है।
-
एक मलयालम फिल्म की शूटिंग के दौरान राजेंद्रन को स्टंट करते हुए बाइक को तालाब में कूदाना था। वह कूद भी गए।बाद में पता चला कि जिस पानी में वो कूदे थे, उसमें किसी कंपनी ने केमिकल वेस्ट मिलाया हुआ था।
-
केमिकल के चलते उन्हें एलर्जिक रिएक्शन हो गया, शरीर के सारे बाल पूरी तरह से उड़ गए।
-
दरअसल रांजेंद्रन उस हादसे के बाज से एलोपीसिया यूनिवर्सेलिस से ग्रसित हो गए। यह एक ऐसा डिसऑर्डर है, जिसमें शरीर के सारे बाल झड़ जाते हैं और नए बाल भी नहीं आते।
-
हालांकि रांजेंद्रन ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने फिर से खुद को खड़ा किया औऱ फिल्मों में काम करने लगे।