-
KK Death: कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले बॉलीवुड सिंगर केके का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। कोलकाता में एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई थी। केके से पहले कई ऐसे सिंगर्स रहे हैं जिनकी मौत लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हो चुकी है। आइए डालते हैं ऐसे कुछ चर्चित नामों पर एक नजर:
-
केके के निधन से तीन दिन पहले 28 मई 2022 को मलयालम सिंगर इदावा बशीर का निधन हो गया था। वह केरल के किसी शहर में स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे जहां अचानक उनकी मौत हो गई थी।
-
स्लोवाकियन सिंगर और कॉमेडियन मिलान लसिका की मृत्यु 18 जुलाई 2021 को एक लाइव सिंगिंग प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर ही हो गई थी।
-
18 जनवरी 2020 को अमेरिकन सिंगर डेविड ओलने का निधन भी स्टेज पर ही परफॉर्मेंस के दौरान हो गया था। (Photo: 30A Songwriters Festival 2020)
-
ब्राजीलियन सिंगर जुलियानो सीजर ने 31 दिसंबर 2019 को लाइव शो में स्टेज पर ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
-
11 मार्च 2019 को अर्जेंटीना के सिंगर सर्जियो डेनिस लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस के दौरान 10 फुट की ऊंचाई से गिरने के कारण अपनी जान गंवा बैठे थे।
-
1 मई 2017 को कर्नल ब्रूस हैम्पटन की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
-
(Photos: Youtube Screengrab)
