-
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस वक्त इस हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है और हर भारतीय सरकार से गुहार लगा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा से कड़ा कदम उठाए। (Photo: PTI)
-
भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर मई तक उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दे दिया है। साथ ही सिंधु जल समझौता को रोक दिया है। (Photo: PTI)
-
सिंधु जल के अलावा भी एक काम अगर भारत सरकार कर दे तो पाकिस्तान कुछ ही दिनों में पूरी तरह से टूट जाएगा। उसकी पूरी अर्थव्यवस्था डूब जाएगी और साथ ही पूरे देश में हाहाकार मच जाएगा। ये हम नहीं बल्कि देश के जाने माने अध्यापक खान सर का कहना है। आइए जानते हैं उन्होंने सरकार से क्या फैसला लेने के लिए कहा है: (Photo: PTI)
-
खान सर ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा है कि अब देशवासियों को पाकिस्तान के खिलाफ छोटी-मोटी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं चाहिए। उसे बड़ा चोट देने का समय आ गया है। (Photo: Khan Global Studies/FB)
-
आगे बढ़ने से बता दें कि खान सर का कहना है कि, अमेरिका और चीन के बीच में ट्रेड वॉर चल रहा है। अमेरिका ने चीन के ऊपर 245 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है। इसके चलते दुनिया के बड़े व्यापारी भारत की ओर रुख करेंगे। (Photo: Still From Khan GS Research Centre Youtube)
-
ऐसे में चीन का ये चाल हो सकता है कि पाकिस्तान के बहाने वो भारत ऐसे हमले करवा कर अशांति फैलाए और बड़े व्यापारी इधर रुख न करें। (Photo: Still From Khan GS Research Centre Youtube)
-
कश्मीरियों का सबसे बड़ा दुश्मन कौन
खान सर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में पर्यटन तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में वहां के लोगों की आय बढ़ रही जो पाकिस्तान को हजम नहीं हो रहा है। क्योंकि ऐसे हमले करवाकर वो टूरिज्म को खत्म करना चाहता है और जब कश्मीरियों के पास नौकरी और आय का कोई सोर्स न बचे तो वो उनके हाथों में कुछ पैसा देकर बंदूकें थमा देंगे। ये बात कश्मीरियों को समझना होगा कि उनका सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान है। (Photo: Still From Khan GS Research Centre Youtube) भारत से कितनी नदियां पाकिस्तान जाती हैं? बूंद-बूंद के लिए तरस जाएंगे पाकिस्तानी -
खान सर कहते हैं कि अगर पाकिस्तान कश्मीर के पीछे नहीं पड़ा होता है तो जिस तरह गोवा डेवलप है जिस तरह सिंगापुर डेवलप है ठीक उसी तरह से जम्मू कश्मीर डेवलप होता है। इसके साथ ही वो कहते हैं कि, बिना लोकल के सपोर्ट के इतना बड़ा आतंकी हमला नहीं कर सकता है। ऐसे में खुफिया एजेंसियों को इन देशद्रोहियों को भी खोज कर सजा देनी चाहिए। (Photo: Still From Khan GS Research Centre Youtube)
-
खान सर के अनुसार सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर देना पाकिस्तान का परमानेंट इलाज नहीं है। क्योंकि इसके पानी को डाइवर्ट करके हम लेकर कहां जाएंगे। इसके लिए भारत सरकार को कई सारे बांध बना देना चाहिए और पाकिस्तान के पूरे पानी को रोक लेना चाहिए। (Photo: Still From Khan GS Research Centre Youtube)
-
खान सर कहते हैं कि भारत सरकार सिंधु नदी का पानी गर्मी के समय में रोक ले और जब बरसात का समय आए तो पूरा बांध खोल दो। पाकिस्तान में बाढ़ से बड़ी त्रासदी मचेगी। क्योंकि पाकिस्तान ने इंसानियत को लांघ दिया है। ऐसे में राक्षसों के साथ राक्षसों के जैसे ही व्यवहार करना पड़ेगा। (Photo: Still From Khan GS Research Centre Youtube)
-
खान सर के अनुसार पहलगाम हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये कोई परमानेंट इलाज नहीं है। 50 आतंकी मारने से कुछ नहीं होगा। इनका ठोस इलाज करना पड़ेगा। पाकिस्तान के पूरे 24 करोड़ लोगों को समझाना जरूरी है। (Photo: Still From Khan GS Research Centre Youtube)
-
पूरी तरह टूट जाएगा पाकिस्तान
खान सर अपने वीडियो में कहते हैं कि, भारत सरकार को नेवल ब्लॉक करना चाहिए। दरअसल, पाकिस्तान का सामान समुद्र के रास्ते अरब सागर से होकर जाता है जिसके लिए पहले उसे भारत में एंट्री करनी होती है। (Photo: Indian Navy/FB) -
नेवल ब्लॉक हो जाने से पाकिस्तान कहीं से सप्लाई नहीं दे पाएगा। पाकिस्तान के पास पेट्रोलियम भंडार सिर्फ 9 दिन का है और असली हाहाकार इसके बाद मचेगा। (Photo: Indian Navy/FB)
-
भारत सरकार को ऊपर से सिंधु समझौता और नीचे से नेवल ब्लॉकेज कर के पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। ये सरकार तब तक करे जब तक पाकिस्तान पूरी तरह बर्बाद न हो जाए। (Photo: Indian Navy/FB)
-
खार सर अपने वीडियो में यह भी बताते हैं कि, नेवल ब्लॉकेज बेहद जरूरी है। क्योंकि 1999 में कारगिल वॉर के समय भारत ने नेवल ब्लॉक किया था तब पाकिस्तानी पीछे हटे थे। क्योंकि, उनकी पूरी राशन सप्लाई और विदेशी बंद हो गया था। पाकिस्तान की पूरी तरह से अर्थव्यवस्था तोड़ना पड़ेगा तब जाकर सही होगा। (Photo: PTI) पहलगाम का पुराना नाम पता है? हिंदूओं के लिए क्यों इतनी महत्व रखती है यह जगह