-
खान सर बिहार के मशहूर कोचिंग संचालक व शिक्षक हैं जो अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रहे। निकाह के बाद पटना में उन्होंने रिसेप्शन पार्टी रखी थी जिसमें कई बड़े दिग्गज पहुंचे। वहीं, उनकी खूबसूरत पत्नी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। (Photo: @PritamRaj867499/X)
-
शादी के बाद खान सर ने पटना में ही ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया था जिसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे। (Photo: @PritamRaj867499/X)
-
किससे की शादी
खान सर ने ए.एस. खान से शादी की है। यह जानकारी उनकी शादी के कार्ड और उनके लाइव सेशन में साझा की गई थी। खान सर ने पिछले ही महीने मई 2025 में चुपके से शादी की थी। (Photo: @Nitish Mishra/X) -
वहीं, शादी के बाद 2 जून 2025 को पटना में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान उनकी पत्नी की पहली झलक देखने को मिली। (Photo: @Nitish Mishra/X)
-
खान सर के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तस्वीरें खान सर की पत्नी लाल रंग के भारी कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (Photo: @Nitish Mishra/X)
-
घूंघट में ढंके चेहरे के साथ उनकी सादगी हर किसी का ध्यान खींच गई। (Photo: @Nitish Mishra/X)
-
बता दें कि, खान सर ने ये शादी भारत-पाक के तनाव के बीज किया था जिसके चलते उन्होंने जश्न को सीमित रखने का निर्णय लिया था। (Photo: X)
-
खान सर ने बताया था कि मां की इच्छा के कारण विवाह को टालना संभव नहीं था, लेकिन देशहित को ध्यान में रखते हुए हमने सादगी से विवाह किया। (Photo: X) खान सर ने कहा पाकिस्तान को बिना लड़े मार सकते हैं, सरकार कर दे ये दो काम तो पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा