-
सुभाष घई (Subhash Ghai) निर्देशित फिल्म खलनायक (Khalnayak) के 30 साल पूरे हो गए हैं। 1993 में आई यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। फिल्म के लिए संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) समेत कई लोगों को फिल्मफेयर अवार्ड्स मिले थे।
-
फिल्म के 30 साल पूरे होने का जश्न 4 सितंबर को मुंबई में मनाया गया। फिल्म का खास प्रीमियर भी रखा गया था।
-
जश्न में खलनायक से जुड़े तमाम हस्तियों ने शिरकत की। सब ने केक काट कर अपनी खुशी सेलिब्रेट की।
-
संजय दत्त और जैकी श्रॉफ काले कपड़ों में पहुंचे थे। संजय दत्त ने फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब बताया।
-
फिल्म के पॉपुलर गाने चोली के पीछे क्या है को अपनी आवाज देने वालीं अलका याज्ञनिक और ईला अरुण ने भी जश्न में हिस्सा लिया।
-
इस पार्टी में सबसे गौर करने वाली बात थी फिल्म की लीड एक्ट्रेस रहीं माधुरी दीक्षित की गैरमौजूदगी।
-
माधुरी दीक्षित को लेकर बताया गया कि वह विदेश में होने के कारण जश्न का हिस्सा नहीं बन पाई थीं।
-
वैसे जश्न में शामिल सभी हस्तियों ने जमकर मस्ती की और शूटिंग के दिनों की अपनी यादें शेयर कीं। (All Photos: Indian Express)