-
Kaun Banega Crorepati 12: सोनी टीवी का लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ दर्शकों के सामने आने को तैयार है। केबीसी 12 के सेट से अमिताभ बच्चन ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक कविता भी लिखी है। केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से ये फोटोज वायरल हो रही हैं (All Photos: Amitabh Bachchan Facbook):

तस्वीरों में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ शो की रिकॉर्डिंग करते नजर आ रहे हैं। -
केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन अपने पूरे रंग में दिख रहे हैं।

अमिताभ बच्चन 20 सालों से इस लोकप्रिय रियालिटी शो से जुड़े हुए हैं। हालांकि बीच में एक सीजन में शाहरुख खान भी ये शो होस्ट कर चुके हैं। 
अमिताभ बच्चन ने इन तस्वीरों के साथ एक किवता भी शेयर की है। कविता को अमिताभ ने मशहूर कवि भवानी प्रसाद मिश्रा से प्रेरित बताया है। -
अमिताभ ने जो कविता लिखा है वह इस प्रकार है- जी हां हुज़ूर मैं काम करता हूं, मैं तरह तरह के काम करता हूं, मैं क़िस्म-क़िस्म के काम करता हूं, कुछ काम किए थे मैंने मस्ती में, कुछ किए प्रात- रात ज़बरदस्ती में, ये kbc की लत लगी है लोगों को, संतुष्ट करूं बस यही अपेक्षा Sony को, शुरुआत हुई है..अभी तो दिन कुछ बाक़ी हैं, स्नेह आदर प्यार मिले, तो हम आभारी हैं।
-
अमिताभ बच्चन का ये फेसबुक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
-
(All Photos: Amitabh Bachchan Facbook)