-
Kaun Banega Crorepati Amitabh Bachchan: सोनी टीवी के सुपरहिट शो कौन बनेगा करोड़पति अपन 12वें सीजन के साथ दर्शकों के बीच आने वाला है। इस शो के लिए अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग भी शुरु हो चुकी हैं। केबीसी के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं। आइए जानते हैं कोरोना काल में किस तरह से हो रहा है अमिताभ बच्चन का मेकअप:

पिछले कई दशक से अमिताभ के मेकअप मैन हैं दीपक सावंत। दीपक ने हाल ही में मीडिया में बताया कि बिना पीपीई किट के कोई भी मेकअप आर्टिस्ट बिग बी के पास नहीं जा सकता है। -
दीपक बताते हैं कि वह खुद पीपीई किट के बिना अमिताभ के पास नहीं जाते हैं।
-
बकौल दीपक अमिताभ बच्चन का मेकअप करने में पहले जहां 45 मिनट लगते थे अब 1 घंटे से ज्यादा लगता है।
-
अमिताभ बच्चन केबीसी के सेट पर जिससे भी मिलते हैं उसे मास्क लगाने औऱ उचित दूरी बनाए रखने की सलाह देते हैं।
-
अमिताभ बच्चन सेट पर ना तो किसी से हाथ मिलाते हैं औऱ ना ही गले लगते हैं।