-
एशिया की सेक्सियस्ट महिलाओं की लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाली कैटरीना कैफ अपनी हाल में अपलोड की गई फोटोज में काफी खूबसूरत लग रही हैं। मालदीव में मैगजीन के शूट के लिए पहुंची एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। (Image Source: Facebook)
-
इस फोटो में कैटरीना मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। कैटरीना सफेद रंग की बिकिनी पहने हुए जबकि उनके बाल हवा में लहरा रहे हैं। इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया है बाय-बाय मालदीव। (Image Source: Facebook)
-
एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है- हर किसी को किसी ना किसी चाज में विश्वास होता है। मुझे लगता है कि मुझे बीच पर जाना चाहिए। (Image Source: Facebook)
-
व्हाइट कलर की बिकिनी में पोज देती हुई कैटरीना कैफ। इसे उन्होंने कैप्शन दिया- मैं रंगो मर्मेड बनना चाहती हूं। मुझे गहराइयों से कोई डर नहीं लगता है जबकि खोखले जीने से लगता है। (Image Source: Facebook)
-
मालदीव से कैटरीना ने अपने फैंस के साथ लाइव बातचीत की। इस शूट के लिए मनीष मल्होत्रा भी एक्ट्रेस के साथ गए थे। (Image Source: Facebook)
-
मालदीव पहुंचते ही कैटरीना ने इस खबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने लिखा मालदीव…हार्पर बाजार ब्राइड इंडिया के लिए शूट। 3 प्लेन और 12 घंटे की यात्रा के बाद हम यहां पहुंचे हैं। (Image Source: Facebook)
-
शूट के दौरान डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने कैटरीना कैफ के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। (Image Source: Facebook)
-
मनीष मल्होत्रा मालदीव में कैटरीना कैफ के शूट को लेकर काफी एक्साइटिड थे। उन्होंने कैफ के साथ सी प्लेन में एक सेल्फी भी शेयर की। (Image Source: Facebook)
