-
शादी लगभग हर लडकी के लिए सबसे बड़ा दिन होता है। और शादी में सास और मां के गहनों कपड़ों को पहनने से चलन रहा है लेकिन आधुनिकता ने इस परंपरा को कहीं पीछे छोड़ दिया है। परन्तु हम सबकी पसंद बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेज़ ऐसी हैं जिन्होंने इस परंपरा को आगे बढ़ाया और इसे लोकप्रियता दी। आइए देखते हैं कि कैसे करीना कपूर से लेकर नेहा धूपिया ने पहने अपने मां या सास से मिले गहने, कपड़े(Photos: Social Media):
-
Kareena Kapoor – पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर की शादी बहुत दिनों तक चर्चा का विषय बनी रही। लेकिन लोगों की निगाहें सबसे ज़्यादा उनके लहंगे पर टिकी रही थी। करीना कपूर ने अपनी शादी के दिन गोल्डन और रस्ट रंग का लहंगा पहना हुआ था। अपनी सास से शादी पर मिले लहंगे को शर्मिला टैगोर ने अपनी बहू करीना को दिया था। डिजाइनर ऋतु तोमर और मनीष मल्होत्रा ने इस पारंपरिक लहंगे को फाइनल टच दिया था।
-
Neha Dhupia – इन्होंने शादी में कुंदन मोती चोकर सेट के साथ ब्लश पिंक रंग का लहंगा पहना था। लोग इनकी गहनों और लहंगे की तारीफ़ तो कर ही रहे थे, लेकिन उनके उंगलियों में बेदी परिवार की खानदानी अंगूठी की सबसे ज़्यादा बातें हुई थी।
-
Soha Ali Khan – सोहा ने अपनी शादी के दिन नारंगी दुपट्टे के साथ आईवरी और गोल्डन रंग का जड़ाऊ लहंगा पहना था। और गहनों कि बात करें तो सोहा ने शाही पन्ना रानी हार के अलावा अपनी मां शर्मिला टैगोर से विरासत में मिले गहने पहने थे।
-
Konkana Sen Sharma – शादी के दिन कोंकणा ने बंगाली परंपरा के अनुसार, अपने दादी के गहने पहने थे, जिसमें कुंदन के झूमकों के साथ एक जड़ाऊ हार शामिल था। ये अलग बात है कि अब कोंकणा अपने पति रणवीर शौरी से अलग हो गई हैं।
-
Gul Panag – इस कड़ी में जुर्म, रण, अब तक छप्पन जैसे फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री गुल पनाग का नाम भी शामिल है। गुल ने अपनी शादी में अपनी मां का खूबसूरत लहंगा पहना था। भारी गहनों के साथ प्याजू और गहरे गुलाबी रंग के लहंगे में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी।