-
इंडियन आइडल-5 की सिंगर से एक्ट्रेस बनी टियारा कार को दो साल तक डेट करने के बाद एक नई पहचान के एक्टर करन शर्मा उनसे शादी करने वाले हैं। शर्मा 16 नवंबर को अपनी मंगेतर के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों ने ही शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। (Image Source: Instagram)
-
करन और टियारा ने चुपके से फरवरी 2015 में सगाई कर ली थी। (Image Source: Instagram)
-
इस टीवी कपल ने हाल ही में बैचलर पार्टी दी। जिसमें की करन के नए शो एक नई पहचान की स्टार अंकिता भार्गव, पूनम ढिल्लो, पद्मिनी कोल्हापुरी ने काफी अच्छा समय बिताया। (Image Source: Instagram)
-
ये जोड़ा करन के होमटाउन देहरादून में शादी करने वाला है। इसके लिए उन्होंने काफी इनोवेटिव वेडिंग कार्ड भी बनाया है। (Image Source: Instagram)
-
सूत्र के अनुसार देहरादून काफी छोटा शहर है। करन के इंडस्ट्री दोस्त इसमें शामिल होंगे इसी वजह से गेटक्रैशिंग हो सकती है। इसी को नजरअंदाज करने के लिए करन ने अपने चुनिंदा मेहमानों को एंट्री पास दिए हैं। इस कार्ड के बिना किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। (Image Source: Instagram)
-
करन ने कहा कि ऑर्गेनाइजर ने हमें बताया था कि कई बिन बुलाए मेहमान शादी में शामिल होने के लिए आ सकते हैं। इसी वजह से हमने एंट्री पास दिए हैं। ये काफी फनी है लेकिन हमारे पास कोई दूसरा चारा नहीं है। (Image Source: Instagram)