
करण जौहर बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशको में से एक हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई स्टार्स को मौका भी दिया है। बॉलीवुड में उनके कई स्टार्स के साथ काफी अच्छे संबंध भी हैं। वैसे शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती जगजाहिर है। हालांकि कई बार लोग इनकी मुलाकात को लेकर कई तरह के सवाल करते हैं। इन दोनों के मुलाकात की भी एक अलग ही स्टोरी है। आज हम इससे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से के बारे में बात करेंगे। करण जौहर ने एक शो में बाताया था कि उन्हें ‘इंद्रधनुष’ नाम के एक शो में एक किरदार निभाने का ऑफर मिला था। इस शो के निर्देश आनंद महेंद्रू थे। वह ऑडिशन के लिए आनंद महेंद्रो के ऑफिस गए थे जहां उनकी मुलाकात शाहरुख खान से हुई थी। पहली मुलाकात में उनके लुक को देखकर उन्हें ऐसा लगा था कि वो हीरो नहीं बन सकते हैं। वहीं शाहरुख खान भी कई बार ये बता चुके हैं कि उनको कई डायरेक्टर ने लुक की वजह से उन्हें रिजेक्ट किया था। करण ने यह भी बताया था कि शाहरुख खान आनंद महेंद्रू के ऑफिस में सिर्फ यह कहने के लिए रुके हुए थे कि वह उस शो में काम नहीं करेंगे। करण जौहर उनके इस आत्मविश्वास को देखकर काफी प्रभावित हुए थे। इसके बाद इन दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। बता दें कि करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्में की है। करण ने शाहरुख को जिन फिल्मों में निर्देशित किया है, उनमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘माई नेम इज खान’ शामिल हैं। करण जौहर शाहरुख खान के साथ पहली बार फिलम ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में नज़र आए थे। ये फिल्म शाहरुख खान की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। इस फिल्म में करण जौहर असिस्टेंट डायरेक्टर थे। (All Images: PTI and Instagram)