-
Bobby Deol Tanya Deol karan Deol: देओल परिवार देश का चर्चित परिवार है। इस परिवार ने बेमिसाल एक्टर्स के साथ ही देश को नेता भी दिये हैं। हेमा मालिनी (Hema Malini) और सनी देओल (Sunny Deol) बीजेपी (BJP) सांसद हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) भी एमपी थे। बॉबी देओल औऱ ईशा देओल चर्चित एक्टर्स हैं। अब तो सनी देओल के बेटे करण भी एक्टर बन चुके हैं। करण अपनी चाची तान्या देओल से महज 5 साल ही छोटे हैं।
-
सनी देओल की शादी लंदन की पूजा से हुई है। सनी औऱ पूजा के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम करण और छोटे का नाम राजवीर है। करण देओल का जन्म साल 1990 में हुआ है। (यह भी पढ़ें: बहन ईशा से कम पढ़-लिखे हैं सनी देओल, जानें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार में कौन है कितना एजुकेटेड )
-
1996 में बॉबी देओल और तान्या आहूजा की शादी हुई। तान्या बॉबी से 16 साल छोटी हैं। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी की प्रेग्नेंसी का सुन बेचैन हो गई थीं सास, कुछ ऐसा कर बैठी थीं सनी देओल की दादी )
-
तान्या देओल अपने भतीजे करण देओल से महज 5 साल बड़ी हैं। तान्या का जन्म 24 जनवरी 1985 को हुआ है। (यह भी पढ़ें: ईशा देओल 40 साल में सिर्फ एक बार गई हैं भाई सनी देओल के घर )
-
उम्र का फासला काफी होने के कारण तान्या औऱ करण में काफी अच्छी ट्यूनिंग है। करण अपनी चाची के काफी क्लोज हैं। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रातभर रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, परेशान हो गई थीं सनी देओल की मां )
-
करण देओल ने अपने बॉलीवुड डेब्यू के दौरान एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी चाची औऱ चाचा बॉबी ने हमेशा उनके एक्टर बनने के फैसले को सपोर्ट किया और हमेशा प्रोत्साहित भी करते रहे। (यह भी पढ़ें: घर तोड़ने और पति छीनने तक के लगे आरोप, दूसरी पत्नी बनकर बेहद खुश हैं ये 5 एक्ट्रेसेज )
-
करण देओल ने 2019 में ‘पल पल दिल के पास’ से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म को उनके पिता सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया था। (यह भी पढ़ें: तू सच में सनी देओल का बेटा है क्या- धर्मेंद्र के पोते करण के लिए पिता का नाम बन गया था मुसीबत )
-
बात तान्या देओल की करें तो वह परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह एक्टिंग लाइन में नहीं हैं। वह एक बिजनेसवूमन हैं। (यह भी पढ़ें: बॉबी का बोल्ड सीन देख शॉक्ड थे धर्मेंद्र, तकिये संग प्रैक्टिस करती थीं 25 साल छोटी एक्ट्रेस )
-
तान्या देओल अपना फर्नीचर और होम डेकोरेटिंग आइटम का शोरूम चलाती हैं। बॉलीवुड सेलेब्स के बीच तान्या का यह स्टोर काफी पॉपुलर है। (यह भी पढ़ें: 26 साल की उम्र में धर्मेंद्र की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने किया था रेप सीन, शूट के दौरान रोईं, उल्टियां भी हुईं ) -
Photos: Social Media
