-
टीवी सेलेब्स भी कई मामलों में बॉलीवुड स्टार्स से पीछे नहीं रह गए हैं। बात अगल लाइफस्टाइल की करें तो तमाम टीवी एक्टर्स ऐसे हैं जो आलीशान घर और गाड़ियों के मालिक हैं। इन टीवी एक्टर्स के पास एक से बढ़कर एक शानदार गाड़िया हैं। आइए देखते हैं टीवी की दुनिया के 10 मशहूर एक्टर्स के पास कौन सी गाड़ी है (Photos: Social Media):
-
रोनित रॉय के पास एक सफ़ेद कलर की ऑडी क़्यू7 है और येलो कलर की ऑडी आर8 है। ऑडी आर8 की कीमत मार्केट में 2 करोड़ से ज़्यादा है।
-
भारती सिंह के पास ब्लैक मर्सिडीज़ है और ऑडी क़्यू5 है।
-
श्वेता तिवारी के पास कई गाड़िया हैं। हालांकि बीएमडब्ल्यू उनकी पसंदीदा है।
-
कपिल शर्मा के पास एसयूवी रेंज रोवर इवोक है।
-
कुशाल टंडन के पास मर्सिडीज़, ऑडी और बीएमडब्ल्यू तीनों कंपनी की गाड़िया हैं।
-
कविता कौशिक ब्रॉन्ज ब्राउन बीएमडब्ल्यू कार की प्राउड ओनर हैं।
-
वत्सल सेठ के पास रेड मर्सिडीज़ बेंज है।
-
गौतम रोडे के पास व्हॉइट कलर की मर्सिडीज़ है, जिसका टॉप ब्लैक है।

गौतम गुलाटी के पास ब्लू कलर की बीएमडब्ल्यू कार है। -
सुनील ग्रोवर के पास व्हाइट कलर की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ कार है।