-
Kangana Ranaut Vs Urmila Matondkar: कंगना रनौत औऱ उर्मिला मातोंडकर के बीच जुबानी जंग चर्चा में है। कंगना रनौत ने तो एक इंटरव्यू में उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार तक कह दिया। कंगना के इस बयान की काफी आलोचना भी हुई। यहां ये जानना दिलचस्प होगा कि जिस उर्मिला मातोंडकर के एक्टिंग स्किल्स पर कंगना रनौत सवाल उठा रही हैं उसी उर्मिला ने कंगना के पैदा होने के 7 साल पहले ही फिल्मों में डेब्यू कर लिया था। (All Photos: Social Media)
-
कंगना रनौत का साल 1987 में पैदा हुई हैं। इससे सात साल पहले 1980 में उर्मिला मातोंडकर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मराठी फिल्म 'जाको' से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। साल 1981 में उर्मिला ने 'कलयुग' फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू किया, जबकि 1983 में उर्मिला 'मासूम' फिल्म में नजर आईं। आइए देखते हैं उर्मिला मातोंडकर के कुछ चर्चित किरदार जिनकी सराहना आज भी होती है।
-
रंगीला की मिली जोशी।
-
सत्या की विद्या।

एक हसीना थी की सारिका। 
पिंजर की पुरो। -
प्यार तूने क्या किया की रिया।
-
भूत की स्वाती।