-
Kamal Hassan Kiss Controversy: कमल हासन अभिनय की दुनिया का बड़ा नाम हैं। कमल हासन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। कमल हासन ने जहां अपने अभिनय से राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा कई सम्मान हासिल किए। इन सबके बीच उनपर कुछ आरोप भी लगे। ऐसा ही एक आरोप उनपर लगा था कि उन्होंने बिना बताए एक्ट्रेस को जबरन चूम लिया था। (Photos: Social Media)
-
कमल हासन पर आरोप लगा था कि उन्होंने 16 साल की एक्ट्रेस को शूटिंग के दौरान जबरन किस कर लिया था।
-
कमल हासन पर आरोप लगाए थे मशहूर अभिनेत्री रेखा ने। रेखा तमिल फिल्मों की मशहूर आदाकारा थीं।
-
रेखा ने आरोप लगाया था कि 1986 में बालचंदर की फिल्म 'पुन्नागै मन्नन' के एक सीन में कमल हासन ने उन्हें बिना बताए किस कर लिया था।
-
रेखा ने मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि, 'तब मैं केवल 16 साल की थी, जो हुआ सो हुआ, अब इसके कई साल गुजर चुके हैं लेकिन ये सवाल बार-बार मेरे सामने आ जाता है। कमल हासन अब 65 साल के हो गए हैं। इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।'
-
रेखा ने ये भी बताया थआ कि, 'मैंने फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर्स सुरेश कृष्णा और वसंत से कहा था कि किस के बारे में मुझे बताया नहीं गया था तो उन्होंने कहा- ऐसा सोचो कि एक बड़े राजा ने एक छोटी बच्ची को किस किया है।'
-
रेखा ने कहा था कि कमल हासन ने उनसे कभी इस वाकये के लिए माफी नहीं मांगी। वो क्यों माफी मांगेंगे। वह फिल्म सुपरहिट थी।