-
भारत में असहिष्णुता पर चल रही बहस को महत्व नहीं देते हुए अदाकारा काजोल ने शनिवार को कहा कि बॉलीवुड में ऐसी कोई विभाजन रेखा नहीं है। वहीं उन्होंने अजय देवगन से अपनी शादी के बारे में भी एक खुलासा किया। (पीटीआई फोटो)
-
किताबें पढ़ने की शौकीन काजोल साहित्य उत्सव में लेखक अश्विन सांघी की नई पुस्तक ‘ द सियालकोट सागा’ का विमोचन करने के लिए आई थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अजय देवगन से शादी करने की सहमति इसलिए जताई थीं क्योंकि उन्होंने उन्हें एक ऐसा पुस्तकालय बनवाकर देने का वायदा किया था जैसा हॉलीवुड फिल्म ‘ब्यूटी एंड दि बीस्ट’ में है। (पीटीआई फोटो)
-
अभिनेत्री अक्सर फिल्म के शॉट्स में किताब के साथ दिखतीं हैं और इसका श्रेय उन्होंने अपनी मां अभिनेत्री तनुजा को दिया जिन्होंने उनमें पढ़ने की आदत का विकास किया। तनुजा भी दर्शकों में बैठी थीं। (पीटीआई फोटो)
-
काजोल ने कहा, ‘‘मुझे याद नहीं पड़ता कब ऐसा हुआ जब मैंने अपनी मां के पास कोई किताब नहीं देखी हो। उनके कमरे में 400 किताबों का पुस्तकालय था जो ठीक हमारे सिर के ऊपर था। मेरे कमरे में भी एक पुस्तकालय है। असल में, मेरे घर में तीन पुस्तकालय हैं।’’ (पीटीआई फोटो)