-
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समेत ग्वालियर राजघराने के तमाम ऐसे सदस्य हैं जो अकसर चर्चा में रहते हैं। कुछ अपनी राजनीति के कारण के तो कुछ अपनी निजी जिंदगी को लेकर। माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की सबसे छोटी बहन यशोधरा (Yashodhara Raje) दोनों ही कारणों से चर्चा में रही हैं। यशोधरा का उनके पति से तलाक हो चुका है। उनके तीन बच्चे हैं। सबसे बड़े बेटे का नाम अक्षय है। आइए जानें अक्षय की पत्नी कृतिका से जुड़ी कुछ बातें:
-
यशोधरा राजे सिंधिया ने लंदन में रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ भंसाली के साथ शादी रचाई थी। इस दंपत्ति की तीन संतान है। तीनों पिता के साथ यूएसए में रहते हैं। (यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे बड़ी बुआ के पति से की है शादी, जानिए कौन हैं बिभू कुमारी)
-
1994 में पति सिद्धार्थ से तलाक के बाद यशोधरा ग्वालियर अपनी मां विजयाराजे सिंधिया के पास लौट आईं। और राजनीति करने लगीं। ( यह भी पढ़ें: ‘माधवराव सिंधिया को मत बनाना मंत्री..’, निधन से कुछ दिन पहले इंदिरा गांधी ने बेटे राजीव को दी थी नसीहत )
-
5 फरवरी 2017 को यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने बड़े बेटे अक्षय की शादी कर्नाटक की सुंदर रियासत की राजकुमारी कृतिका घोरपड़े से की थी। यह शादी पूरे शाही अंदाज से हुई थी। ( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
कृतिका के पिता कार्तिकेय राजे घोरपड़े हैं। कृतिका की मां अंबिका राजे बड़ौदा के गायकवाड़ परिवार से हैं। कृतिका की पढ़ाई लंदन में हुई है। ( यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
कृतिका ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया की रिश्ते में बहन लगती हैं। प्रियदर्शिनी भी गायकवाड़ राजपरिवार से ही हैं। अब प्रियदर्शिनी और कृतिका जेठानी-देवरानी हैं। (यह भी पढ़ें: राजघराने में हुई है ज्योतिरादित्य सिंधिया की इकलौती बहन की शादी, जानिए क्या करते हैं बहनोई )
-
बता दें कि प्रियदर्शनी राजे गायकवाड़ और ज्योतिरादित्य की शादी 1994 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम महाआर्यमन और बेटी का नाम अनन्या राजे सिंधिया है।
-
Photos: Social Media and The Wedding Sutra
