-
Scindia Family: ग्वालियर का सिंधिया राजघराना काफी मशहूर है। इस परिवार के कई सदस्य भारतीय राजनीति के चर्चित चेहरे हैं या रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyatiraditya Scindia) समेत इस परिवार के कई ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने विदेश से पढ़ाई की। इस परिवार की युवा पीढ़ी का लगभग हर सदस्य विदेश में ही पढ़ा है या पढ़ रहा है। फिलहाल आइए जानते हैं इस राजघराने के कुछ चर्चित नामों की क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
-
2002 में राजनीति में कदम रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एमए और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।( यह भी पढ़ें: ‘माधवराव सिंधिया को मत बनाना मंत्री..’, निधन से कुछ दिन पहले इंदिरा गांधी ने बेटे राजीव को दी थी नसीहत )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था। (यह भी पढ़ें: जिस बंगले से उठी थी पिता माधवराव की अर्थी, उसी बंगले में शिफ्ट हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
वसुंधरा राजे माधवराव सिंधिया की बहन और ज्योतिरादित्य की बुआ हैं। उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी के सोफिया कॉलेज से बीए ऑनर्स किया है। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे ने भी सोफिया कॉलेज से ही अपना ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने शादी कर ली थी।(यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य के पास करीब 400 करोड़ की संपत्ति, पत्नी ने लिये हैं मां से 50 हजार रुपए उधार )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की छोटी बुआ यशोधरा राजे मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। वह सिर्फ 12वीं तक पढ़ी हैं। (यह भी पढ़ें: करोड़ों के कप प्लेट में चाय पीती हैं यशोधरा, कहा था- हमारे लिए ये आम बात है)
-
दुष्यंत सिंह राजस्थान की सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे के बेटे हैं। वह बीजेपी के लोकसभा सांसद भी है। दुष्यंत सिंह के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीए करने के बाद अमेरिका से होटल मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री ली है।( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे हैं महाआर्यमन। महाआर्यमन येल यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में ग्रेजुएट हैं।(यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें )
-
Photos: PTI and Social Media
