-
Jyotiraditya Scindia Family Car Collection: सिंधिया परिवार देश का जाना माना राजनीतिक परिवार है। इस परिवार से कई लोग राजनीति में आए और बड़े पदों पर रहे। माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) केंद्र में मंत्री रहे। वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) सीएम रहीं। यशोधरा राजे (Yashodhara Raje) एमपी सरकार में मंत्री हैं। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी केन्द्रीय मंत्री हैं। आइए जानें राजनीति में शामिल सिंधिया परिवार के सदस्यों के पास कौन सी कारें हैं।
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2020 में चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास करीब 380 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है। बकौल ज्योतिरादित्य उनके पास बीएमडब्ल्यू की जेट्टा कार है।
-
ये बीएमडब्ल्यू जेट्टा ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिली है। तीन पहियों वाली ये आलीशान कार 1960 मॉडल है।
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की छोटी बुआ यशोधरा राजे मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने 2018 में चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास दो जीप है।
-
यशोधरा की एक जीप 1999 मॉडल है। तो वहीं दूसरी जीप मर्सिडीज की है जो कि 1980 मॉडल है। इन दोनों गाड़ियों की कीमत यशोधरा ने कुल 17 हजार रुपए बताई थी।
-
वसुंधरा राजे ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी बुआ हैं। वह राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं। 2018 को अपने चुनावी हलफनामे में वसुंधरा राजे ने बताया था कि उनके पास कोई कार नहीं है।
-
वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ बारन से बीजेपी सांसद हैं। दुष्यंत सिंह के पास अपने नाम पर तीन गाड़ियां हैं। इनमें एक ट्रैक्टर और दो मर्सिडीज कार हैं।
-
दुष्यंत सिंह धौलपुर राजघराने के महाराजा भी हैं। उन्हें विरासत में 5 रोल्स रॉयस कार मिली है। ये सारी कारें विंटेज हैं।
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक बहन हैं चित्रांगदा सिंह। चित्रांगदा ज्योतिरादित्य से ४ साल बड़ी हैं। उनके पास दिल्ली नंबर की ५ सीटर ईको स्पोर्ट्स कार है।
-
;चित्रांगदा सिंह की शादी जम्मू कश्मीर रियासत के आखिरी राजा कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह से हुई है। (यह भी पढ़ें: जब 13 की उम्र में ज्योतिरादित्य ने पिता लिए जोड़े थे हाथ, मां के साथ लोगों से करते थे अपील )
-
Photos: PTI and Social media