-
Jyotiraditya Scindia Sisters: ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के ज्योतिरादित्य अपने परिवार के दूसरे तमाम सदस्यों की ही तरह राजनीति में हैं। हालांकि वह राजनीति में आने से पहले बतौर बैंकर प्राइवेट जॉब किया करते थे। पिता माधवराव (Madhavrao Scindia) के निधन के बाद वह भी बुआ वसुंधरा राजे (Vasundhar Raje) और यशोधरा राजे (Yashodhara Raje) की तरह पॉलिटिक्स में आ गए। ज्योतिरादित्य की तीन बहने हैं। आइए जानें क्या करती हैं तीनों:
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की तीन बहने हैं। एक सगी तो दो फुफेरी। (यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें )
-
सगी बहन का नाम चित्रांगदा सिंह है। चित्रांगदा ज्योतिरादित्य से ४ साल बड़ी हैं। उनकी शादी जम्मू कश्मीर के राजपरिवार में हुई है।
-
चित्रांगदा हाउस वाइफ हैं। उनके पति विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं। (यह भी पढ़ें: जिस बंगले से उठी थी पिता माधवराव की अर्थी, उसी बंगले में शिफ्ट हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
चित्रांगदा के ससुर कर्ण सिंह भी देश के बड़े नेताओं में शुमार रहे हैं।(यह भी पढ़ें: होलकर राजघराने के समधी हैं ये उद्योगपति, शाहरुख खान को जड़ दिया था थप्पड़ )
-
देवयानी राणा ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी बुआ उषा राजे की बेटी हैं। वह नेपाली राजपरिवार से हैं।
-
देवयानी राणा की शादी मध्य प्रदेश में दिग्गज कांग्रेस और केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन सिंह के नाती ऐश्वर्या से हुई है।(यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
देवयानी राणा वर्किंग प्रोफेशनल हैं। अगस्त 2021 में कोका कोला कंपनी ने उन्हें अपना वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
यशोधरा राजे ज्योतिरादित्य की सबसे छोटी बुआ है। उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटे और एक बेटी। बेटी की नाम त्रिशाला है।(यह भी पढ़ें: 12वीं पास हैं ज्योतिरादित्य की सबसे छोटी बुआ, तीन बच्चों के बाद पति से हो गया था तलाक )
-
त्रिशाला ज्योतिरादित्य से करीब 18 साल छोटी हैं। वह अमेरिका में अपनी पढ़ाई कर रही हैं। (यह भी पढ़ें: जब 13 की उम्र में ज्योतिरादित्य ने पिता लिए जोड़े थे हाथ, मां के साथ लोगों से करते थे अपील )
-
Photos: PTI and Social Media
