-
Jyotiraditya Scindia: सिंधिया परिवार तीन पीढ़ियों से राजनीति में है। विजयाराजे, माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। भले ज्योतिरादित्य सिंधिया 2002 में राजनीति में आए हों लेकिन 13 साल की उम्र में ही उन्होंने पिता के लिए माइक थाम लिया था। उस चुनाव में ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया के हाथों अटल बिहारी वाजपेयी की करारी हार हुई थी।
-
पूरा मामला 1984 के लोकसभा चुनावों का है। यह चुनाव कई मायनों में अहम था। गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने वाले माधवराव सिंधिया को कांग्रेस ने 1984 में ग्वालियर संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। (यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें )
-
इस सीट पर माधवराव सिंधिया का मुकाबला बीजेपी के अटल बिहारी वाजपेयी से था। मुकाबला बेहद रोचक हो चला था।
-
राजमाता विजयाराजे सिंधिया के सामने जरूर धर्मसंकट था, क्योंकि वे भाजपा में अटल बिहारी के साथ थीं और दूसरी ओर उनका पुत्र माधवराव चुनाव में खड़ा था। ऐसे में उन्होंने ग्वालियर की जनता से यही अपील की कि एक ओर पूत है और दूसरी ओर सपूत, फैसला आपके हाथ में हैं। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
माधवराव सिंधिया के प्रचार के लिए बेटे ज्योतिरादित्य ने भी जनसभाएं की थीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया तब अपनी मां माधवी राजे सिंधिया के साथ अपने पिता के लिए प्रचार में जाया करते और लोगों को संबोधित भी करते। तब ज्योतिरादित्य सिंधिया की उम्र मात्र 13 साल की थी। (यह भी पढ़ें: कोई स्टूडेंट तो कोई राजघराने की महारानी, जानिए क्या करती हैंं ज्योतिरादित्य सिंधिया की बहनें)
-
इस चुनाव में माधवराव सिंधिया को 3,07,735 वोट मिले थे और अटल बिहारी को 1,32,141 मतदाताओं ने वोट दिया। इस प्रकार अटल बिहारी 1,75,594 वोटों से हार गए।
-
30 सितंबर 2001 को माधवराव सिंधिया का एक हवाई दुर्घटना में निधन हो गया। (यह भी पढ़ें: जिस बंगले से उठी थी पिता माधवराव की अर्थी, उसी बंगले में शिफ्ट हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
30 सितंबर 2001 को माधवराव सिंधिया का एक हवाई दुर्घटना में निधन हो गया। पिता के निधन के बाद ज्योतिरादित्य ने राजनीति में कदम रखा। करीब १८ साल तक कांग्रेस में रहने के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली।( यह भी पढ़ें: ठुकरा दिया था सिंधिया से शादी का रिश्ता, सैंडल में जड़वाती थीं हीरे – मोती )
-
Photos: PTI and Social Media