-
Jyotiraditya Scindia: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आ चुके राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देश के सबसे अमीर सांसदों में शुमार हैं। उनके पास सैकड़ों करोड़ की चल अचल संपत्ति है। हालांकि संपत्ति के मामले में उनका अपनी ही तीनों बुआ वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), यशोधरा राजे (Yashodhara Raje) और उषा राजे संग विवाद भी रहा। आइए जानते हैं किन 5 बेशकीमती चीजों के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया:
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में ग्वालियर का जय विलास महल मिला है। यह उनका खानदानी महल है। 40 एकड़ में फैले इस आलीशान महल में करीब 400 कमरे हैं। ( यह भी पढ़ें: ‘माधवराव सिंधिया को मत बनाना मंत्री..’, निधन से कुछ दिन पहले इंदिरा गांधी ने बेटे राजीव को दी थी नसीहत )
-
किसी भी आम इंसान के लिए इस महल की कीमत का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। महल के अंदर ही कुछ हिस्से में म्यूजियम बना है। बाकी में सिंधिया परिवार रहता है। (यह भी पढ़ें: किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए किस हाल में हैं विजया राजे की चारों बेटियां )
-
मुंबई की बेहद पॉश समुद्र महल सोसायटी में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो फ्लैट हैं। यह वही सोसायटी है जिसमें भगोड़ा घोषित हो चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी भी रहा करता था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना एक फ्लैट यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर को किराए पर दिया था। ज्योतिरादित्य ने इन फ्लैट्स की कीमत ३१ करोड़ रुपए से ज्यादा बताई है।( यह भी पढ़ें: जब अपने ही स्कूल में लड़कों से पिट गए थे माधवराव, शिकायत पर मिली थी खुद निपटने की सलाह)
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास महल के अंदर डाइनिंग रूम में ४० सीटर आलीशान डाइनिंग टेबल है। इस टेबल पर छोटी से रेलवे लाइन बिछी है। टेबल पर बने इस ट्रैक पर चांदी की ट्रेन चलती है। इस चांदी की ट्रेन से खाना परोसा जाता है। ( यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य की बहन से मुलायम की बहू तक: राजघराने में हुआ जन्म, राजनेताओं से रचाई शादी )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास महल में १९६० मॉडल की बीएमडब्ल्यू जेट्टा कार भी रखी हुई है। इस स्पेशल विंटेज कार की खासियत ये है कि इसमें सिर्फ तीन पहिये ही लगते हैं। इस कार की कीमत आज करोड़ों रुपए है।( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
जय विलास महल का मुख्य आकर्षण अंदर का दरबार हॉल है। यह बेहद ही भव्य है। इस हॉल में साढे तीन हजार किलो के चांदी के झूमर लगे हैं। इस झूमर को हॉल के छत पर टांगने से पहले ८ हाथियों से छत की मजबूती परखी गई थी। यह झूमर देखने में बेहद शानदार और एंटीक है।(यह भी पढ़ें: होलकर राजघराने के समधी हैं ये उद्योगपति, शाहरुख खान को जड़ दिया था थप्पड़ )