-
Jyotiraditya Scindia: देश के कई नामी स्कूल हैं जो अपनी शिक्षा के साथ ही अपनी भव्यता के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसा ही एक स्कूल है द सिंधिया स्कूल। इस स्कूल को राजघरानों के बच्चों के लिए खोला गया था। मौजूदा समय में ज्योतिरादित्य सिंधिया इस स्कूल के हेड हैं। वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के भाई माधव राव सिंधिया (Madhavrao Scindia) भी यहीं से पढ़े हैं। आइए जानते हैं इस स्कूल की खासियत:
-
द सिंधिया स्कूल की शुरुआत सिंधिया राजघराने द्वारा की गई थी। उसके फाउंडर थे माधवराव सिंधिया के दादा माधो राव। शुरुआत में इसका नाम सरदार स्कूल था। बाद में इसे द सिंधिया स्कूल कर दिया गया।(यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
यह स्कूल शहर से करीब 300 फीट की ऊंचाई पर ग्वालियर के किले के अंदर बना है। स्कूल करीब 110 एकड़ में फैला है।
-
स्कूल के अंदर 22 प्ले ग्राउंड हैं। जिसमें क्रिकेट, लॉन टेनिस, स्वीमिंग पूल, हार्स राइडिंग, बॉक्सिंग से लेकर हर तरह के इंडोर गेम। स्कूल में ओपन थिएटर भी है।( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
स्कूल में हाउसों के नाम सिंधिया परिवार के लोगों पर ही रखे गए हैं।(यह भी पढ़ें: सिंधिया स्कूल स्टाफ को जब सलमान खान ने दिया था चकमा, टीचर का ब्लेजर पहन निकल गए थे कैंपस से बाहर )
-
इस बोर्डिंग स्कूल के बच्चे सुबह बिगुल की आवाज पर उठते हैं।
-
सलमान खान, नटवर सिंह, अमीन सयानी, अर्जुन सिंह, अरुण नेहरू, अनुराग कश्यप, सूरज बड़जात्या, सुनील मित्तल और माधवराव सिंधिया जैसी हस्तियां इस स्कूल से पढ़ी हैं।( यह भी पढ़ें: जब सिंधिया स्कूल की दीवार कूद भाग रहे थे नटवर सिंह, 124 सालों में कोई नहीं हुआ सफल)
-
इस स्कूल में सिंधिया परिवार के जो बच्चे पढ़ते थे उन्हें किसी तरह का अलग ट्रीटमेंट नहीं मिलता था। उन्हें उसी तरह रहना पड़ता था जिस तरह दूसरे बच्चे रहते हैं। (यह भी पढ़ें: जब अपने ही स्कूल में लड़कों से पिट गए थे माधवराव, शिकायत पर मिली थी खुद निपटने की सलाह)
-
Photos: PTI and The Scindia School
