-
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगने के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी से उठ रहे विवाद और राजनीतिक घटनाक्रम थमने के नाम नहीं ले रहे। आगे की स्लाइड्स में जानें गुरुवार को जेएनयू विवाद मामले में क्या क्या हुआ
-
दो मार्च तक के लिए जेल भेजे गए कन्हैया कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी दी है। उनकी अर्जी पर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। सीनियर वकील राजू रामचंद्रन ने कन्हैया की ओर से याचिका लगाई। उन्होंने बताया कि सोली सोहराबजी इस केस को लड़ेंगे। बता दें कि दिल्ली कमिश्नर बीएस बस्सी ने बुधवार को कहा था कि पुलिस कन्हैया की जमानत का विरोध नहीं करेगी। (Express photo)
-
राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतू से भाजपा विधायक कैलाश चौधरी ने गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देशद्रोही करार देते हुए उन्हें लटकाकर गोली मार देने का बयान दिया।
-
पश्चिम बंगाल में जाधवपुर यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगने के विरोध में एबीवीपी ने रैली निकाली। एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी नेता रुपा गांगुली भी थीं। उन्होंने यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। (Source: ANI)
-
जेएनयू प्रेसिडेंट की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों ने मंडी हाउस से जंतर मंतर तक शांति मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने 'मेरा यार कन्हैया' लिखे हुए टीशर्ट पहन रखे थे। ये टीशर्ट 150 रुपए में बेचे जा रहे थे। (TWITTER)
-
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कहा, ''हमने राष्ट्रपति से पूछा कि कानून की ऐसी क्या कमी है कि कोई भी शख्स पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वाले शख्स को पीट सकता है? हम इस बात से सहमत हैं कि राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।''केजरीवाल ने कहा कि जो सरकार राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वाले चार-पांच स्टूडेंट को नहीं पकड़ सकती, वो पठानकोट हमले के गुनहगारों को कैसे पकड़ेगी? (Source: ANI)
-
राहुल गांधी ने प्रेसिडेंट प्रणव मुखर्जी से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि आरएसएस देश के छात्रों पर अपनी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रहा है, जो वे होने नहीं देंगे। राहुल ने यह भी कहा कि पूरी यूनिवर्सिटी को बदनाम करना सही नहीं है।
-
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कन्हैया और पत्रकारों के साथ पटियाला हाउस कोर्ट में हुई मारपीट के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। यह भी कहा है कि दोषी वकीलों के लाइसेंस रद्द होंगे। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि वे पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। फोटो कन्हैया के समर्थन में दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन की है। (Twitter)
-
पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सोमवार को एक सीपीआई लीडर को पीटने के आरोपी बीजेपी एमएलए ओपी शर्मा तिलक मार्ग थाने पहुंचे। दिल्ली पुलिस ने उन्हें समन जारी करके पूछताछ करने के लिए बुलाया था। पुलिस ने इस मामले में तीन और वकीलों को भी बुलाया है। शर्मा वीडियो में पीड़ित की पिटाई करते नजर आए थे।
-
किरन रिजीजू ने कहा- कन्हैया के पास पर्याप्त सबूत दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को कहा था कि पुलिस कन्हैया के बेल के खिलाफ अपील नहीं करेगी। क्या दिल्ली पुलिस के पास कन्हैया के खिलाफ सबूत नहीं हैं? इस बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू ने कहा कि बेल किसी शख्स का अधिकार है। उसके खिलाफ अपील न करने का मतलब यह नहीं कि कन्हैया के खिलाफ पुलिस के पास सबूत नहीं हैं। मंत्री ने रिजीजू को देशद्रोही गिरोह का नेता करार दिया। रिजीजू ने यह भी कहा कि कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का मामला नहीं हटेगा।(TWITTER)
-
तिहाड़ जेल में बंद कन्हैया कुमार की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। गुरुवार को हुए हमले के मद्देनजर खास कदम उठाए गए हैं। वहीं, बिहार के बेगुसराय जिले स्थित कन्हैया के गांव में भी सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। कन्हैया के परिवारवालों को कथित तौर पर मिल रही धमकियों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। फोटो कन्हैया के समर्थन में दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन की है। (Twitter)
-
कन्हैया के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे चालीस लोग हिरासत में चेन्नई में कन्हैया की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे एक छात्र संगठन के चालीस लोगों को हिरासत में ले लिया गया। ये स्टूडेंट्स ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्य थे और वे कन्हैया की रिहाई की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की इमारत में घुसने की कोशिश की। उधर, कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने भी कन्हैया के समर्थन में प्रदर्शन किया। फोटो कन्हैया के समर्थन में दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन की है। (Twitter)
