-
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने घाटी जम्मू कश्मीर के 80 में से 50 टूरिस्ट स्पॉट को बंद कर दिया है। (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB)
-
जिन स्थानों को बंद किया गया है वो किसी जन्नत से कम नहीं हैं। यहां की खूबसूरत हर किसी का मन मोह लेगी। (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB)
-
इन स्थानों में गुरेज घाटी, डोडापथरी, वेरीनाग, बंगस घाटी और युसमर्ग जैसे प्रसिद्ध रिसॉर्ट शामिल हैं। आइए डालते हैं यहां कि कुछ खूबसूरत जगहों पर एक नजर: (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB)
-
वेरीनाग (Verinag)
अनंतनाग जिले में स्थिति वेरीनाग को कश्मीर का प्रवेश द्वार कहा जाता है। अनंतनाग से 26 तो श्रीनगर से 78 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वेरीनाग की खूबसूरती ऐसी है कि एक बार जाने के बाद यहां से वापस आने का मन नहीं करता। यहां पानी का चश्मा है। (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB) -
वेरीनाग में क्या-क्या है?
वेरीनाग में एक खूबसूरत झरना भी है जो झेलम नदी का मुख्य स्रोत है। झेलम नदी कश्मीर की खूबसूरत वादियों से होते हुए पाकिस्तान जाती है। यहां पर मुगल गार्डन भी है जिसके बीच से यहां के झरने का पानी निकल कर झेलम नदी में मिलता है। (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB) -
बंगस घाटी (Bangus valley)
जम्मू श्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित पर्वतों से घिरी हुई बंगस घाटी जाने वाले स्विट्जरलैंड को भूल जाएंगे। यहां की प्राकृतिक सुंदरता देख शायद की कोई लौटकर आना चाहे। (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB) -
गुरेज घाटी (Gurez valley)
जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में से एक गुरेज वैली भी है जो बांदीपुर से लगभग 86 किलोमीटर और श्रीनगर से 123 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस घाटी के आसपास के पहाड़ बरहो महीने बर्फ से ढके रहते हैं जिनकी खूबसूरत देख हर कोई दीवाना हो जाएगा। इसी घाटी के बीच से किशनगंगा नदी भी बहती है। (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB) -
दूधपथरी (Doodhpathri)
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित दूधपथरी भी हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। यहां के खूबसूरत पहाड़ और हरी-भरी वादियों की सुंदरता हर किसी को मोह लेगी। यहां से श्रीनगर सिर्फ 42 किलोमीटर दूर है। दूधपथरी का अर्थ होता है ‘दूध की घाटी’। (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB) -
युसमर्ग (Yusmarg)
युसमर्ग भी बडगाम जिले में स्थित है और श्रीनगर से 53 किलोमीटर की दूर पर है। युसमर्ग भी कश्मीर के मशहूर पर्यटकों स्थलों में से एक है जहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखने के लिए हर साल लाखों सैलानी आते हैं। यहां बर्फ से ढके पहाड़, चीड़, देवदार और घास के मैदान बेहद आकर्षक हैं। यहां पर दूध गंगा नाम की नदी बहती है। (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB) -
कौसर नाग (Kausar Nag)
जम्मू-कश्मीर का कौसर नाग घाटी काफी ऊंचाई पर स्थित है जहां से पहाड़ों को बादलों में समाते देख सकते हैं। यहां पर एक 3 किलोमीटर लंबा झील भी है जिसे हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना गया है। यहां हर साल हिंदू तीर्थयात्री भी आते हैं। यह जगह ट्रैकिंग के लिए भी खूब मशहूर है। (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB) -
तोसा मैदान (Tosa Maidan)
बडगाम जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक तोसा मैदान (तोशामैदान) भी है जिसे सरकार ने बंद करने का फैसला किया है। घने जंगलों से घिरा टोसा मैदान अपने आस-पास के इलाकों में सबसे बड़ा चारागाह है। (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB) -
इन 50 जगहों को किया बंद
अहरबल, कैरिज डाइवर, चंडीगाम, करिवान गोताखोर, वूलर/वाटलैब, रामपोरा और राजपोरा, चेरहर, मुंडिज-हमाम-मरकूट वॉटरफॉल, खाम्पू, बोस्निया, विजीटॉप, सूर्य मंदिर खीरीबल, सिन्थन टॉप, मार्गनटॉप, अकाड पार्क, हब्बा खातून प्वाइंट कवंर, बाबारेशी तंगमार्ग, रिंगावली तंगमार्ग, गोगलदारा तंगमार्ग, बदेरकोट तंगमार्ग, श्रुंज झरना, कमानपोस्ट उरी, नामब्लान झरना, इको पार्क खदनियार, संगरवानी (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB) -
ये भी हैं वो जगह
श्रीनगर में जामिया मस्जिद, बादामवारी, राजोरी कदल होटल कनाज़, आली कदल जे जे फूड रेस्तरां, आइवरी, होटल गैंडटाल (थीड) पादशापाल रिसॉर्ट्स और रेस्तरां (फ़कीर गुजरी), चेरी ट्री रिज़ॉर्ट (फ़कीर गुजरी), नॉर्थ क्लिफ कैफे एंड,. रिट्रीट (एस्टनमार्ग पैराग्लाइडिंग पॉइंट), फ़ॉरेस्ट हिल कॉटेज (अस्तान मोहल्ला, दारा), इको विलेज रिज़ॉर्ट (दारा), अस्तानमार्ग व्यू प्वाइंट, अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग स्पॉट, ममनेथ और महादेव पहाड़ियाँ (फकीर गुजरी के माध्यम से), बौद्ध मठ, हरवान, दाचीगाम –, ट्राउट फार्म/मत्स्य पालन फार्म से परे और अस्तानपोरा (विशेषकर क़याम गाह रिज़ॉर्ट) को बंद कर दिया गया है। (Photo: Jammu & Kashmir Tourism/FB) पहलगाम का पुराना नाम पता है? हिंदूओं के लिए क्यों इतनी महत्व रखती है यह जगह
