-
1- ऐसे लोग जल्दी नष्ट हो जाते हैं
बुरे आचरण वाले, अकारण दूसरों को हानि पहुंचाने वाले तथा गंदे स्थान पर रहने वाले व्यक्ति के साथ जो पुरुष मित्रता करता है, वह जल्दी ही नष्ट हो जाता है। (Photo: Unsplash) -
2- ऐसे लोगों के लिए पृथ्वी ही स्वर्ग है
जिसका बेट वश में रहता है, पत्नी, पति के इच्छा अनुसार काम करती है और जो व्यक्ति धन के कारण पूरी तरह संतुष्ट है, उसके लिए पृथ्वी ही स्वर्ग के समान है। (Photo: Unsplash) -
3- ऐसे मित्र से रहें दूर
जो मित्र पीछे से आपके काम को बिगाड़े और सामने होने पर मीठी-मीठी बातें करें, ऐसे मित्र को उस घड़े के समान त्याग देना चाहिए जिसके मुंह पर तो दूध भरा हुआ है लेकिन अंदर विष हो। (Photo: Unsplash) -
4- मनुष्य को अति क्यों नहीं होना चाहिए?
अत्यंत रूपवती होने के कारण ही माता सीता का अपहरण हुआ, अधिक अभिमान होने के कारण रावण मारा गया। अधिक दान देने के कारण राजा बलि को कष्ट उठाना पड़ा, इसलिए किसी भी कार्य में अति नहीं करनी चाहिए। अति का सर्वत्र त्याग कर देना चाहिए। (Photo: Unsplash) -
5- संकट और दुख में क्या करें?
संकट प्रत्येक मनुष्य पर आते हैं, परंतु बुद्धिमान व्यक्तियों को संकटों और विपत्तियों से तभी तक डरना चाहिए जब तक वे सिर पर न आ जाएं। संकट और दुख आने पर तो व्यक्ति को अपनी पूरी शक्ति से उन्हें दूर करने का प्रयत्न करना चाहिए। (Photo: Unsplash) -
6- क्या निरर्थक है?
समुद्र में बारिश होना, भोजन से तृप्त हुए मनुष्य को फिर से भोजन कराना, धनी लोगों का दान देना और दिन में दीपक जलाना आदि बातें व्यर्थ और निरर्थक होती हैं। (Photo: Unsplash) -
7- सबसे प्रिय पदार्थ क्या है
बादल के जल जैसा दूसरा कोई जल शुद्ध नहीं, आत्मबल के समान दूसरा कोई बल नहीं, नेत्र ज्योति के समान दूसरी कोई ज्योति नहीं और अन्न के समान दूसरा कोई प्रिय पदार्थ नहीं होता। (Photo: Unsplash) -
8- क्या स्थिर है
इस चराचर जगत में लक्ष्मी (धन) स्थिर नहीं रहती, नष्ट हो जाती हैं, प्राण भी नाशवान हैं, जीवन और यौवन भी नष्ट होने वाले हैं, अगर कोई इस संसार में स्थिर है तो वो है एकमात्र धर्म। (Photo: Unsplash) -
9- किसी को अपने वश में कैसे करें
लोभी को धन देकर, अभिमानी को हाथ जोड़कर, मूर्ख को उसकी इच्छा के अनुसार काम करके और विद्वान को सच्ची बात बताकर अपने वश में करने का प्रयत्न करना चाहिए। (Photo: Unsplash) -
10- कमा आएंगे शेर के ये गुण
कार्य छोटा है या बड़ा व्यक्ति को शुरू से ही उसमें पूरी शक्ति लगा देनी चाहिए। यह शिक्षा हम सिंह (शेर) से ले सकते हैं। (Photo: Unsplash) -
11- किसी से क्या न बताएं
एक बुद्धिमान व्यक्ति को चाहिए कि अपने धन के नष्ट होने को, मानसिक दुख को, घर के दोषों को, किसी व्यक्ति द्वारा ठगे जाने और अपना अपमान होने की बात किसी से न बताए। (Photo: Unsplash) जब बुरे समय में सारे रिश्ते छोड़ दें साथ तो याद कर लें चाणक्य नीति की ये 10 बातें, अच्छा वक्त शुरू हो जाएगा