-
इस वक्त दुनिया के कई देशों में जंग छिड़ी हुई है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था जो अब तक जारी है। उधर कुछ समय पहले चीन भी ताइवान को अपने कब्जे में लेने की पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहा। अब इजरायल और ईरान के बीच जंग छिड़ती नजर आ रही है। (Photo: Iran Defense/Twitter)
-
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने इजरायल पर 181 मिसाइलें दागीं हैं। वहीं, इजरायल इस वक्त लेबनान में जमीनी ऑपरेशन चला रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों देशों में अगर जंग हुई तो कौन किस पर भारी पड़ेगा। ईरान से इजरायल किस मामले में कमजोर है और दोनों देशों की सेनाएं कितनी ताकतवर हैं? (Photo: Iran Defense/Twitter)
-
इस मामले में कमजोर है इजरायल
ग्लोबल फायर पावर के अनुसार दुनिया में मिलिट्री रैंकिंग में ईरान 14वें और इजरायल 17वें स्थान पर है। ईरान के पास 5 लाख 80 हजार सैनिक हैं और करीब दो लाख रिजर्व फोर्स है। कुल मिलाकर ईरान के पास 7 लाख 80 हजार सैनिक हैं। वहीं, इजरायल के पास 1,69,500 एक्टिव सैनिक हैं और 4,65,000 रिजर्व फोर्स है। कुल मिलाकर 6344500 सैनिक हैं। ऐसे में सैनिकों के मामले में ईरान से इजरायल काफी पीछे है। (Photo: Iran Defense/Twitter) -
इसमें भी इजरायल कमजोर
इजरायल के पास दुनिया की बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम है। लेकिन टैंक के मामले में ईरान से इजरायल कमजोर है। ईरान के पास कुल 1996 टैंक हैं जिसमें से 1397 जंग के लिए तैयार हैं। वहीं, इजरायल के पास सिर्फ 1370 टैंक हैं जिसमें से 1096 टैंक ही जंग के लिए तैयार हैं। ईरान के पास 65,765 सैन्य वाहन हैं जिसमें 46 हजार से अधिक एक्टिव हैं। वहीं, इजरायल के पास 43,407 सैन्य वाहन हैं जिनमें से 34,736 एक्टिव हैं। (Photo: Iran Defense/Twitter) -
ईरान की ताकत
मौजूदा समय में ईरान का सबसे बड़ा घमंड उसकी बैलेस्टिक मिसाइलें हैं। अमेरिकी खुफिया निदेशालय की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे मिडिल ईस्ट में ईरान के पास सबसे अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। ईरान की ‘सेजिल’ मिसाइल 17000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 2500 किलोमीटर तक जा सकती है। (Photo: Iran Defense/Twitter) -
ईरान की घातक मिसाइलें
वहीं,’खैबर’ मिसाइल की रेंज 2000 किलोमीटर है। ‘हज कासेम’ 1400 किलोमीटर तक जा सकती है। इसके अलावा ईरान के पास केएच-55 जैसी क्रूज मिसाइल है जिसे लेकर दावा किया जाता है कि ये परमाणु क्षमता से लैस है और अपने साथ 3000 किलोमीटर तक परमाणु हथियार ले जा सकती है। (Photo: Iran Defense/Twitter) -
ईरान की हाइपरसोनिक मिसाइलें और ड्रोन
ईरान के पास हाइपरसोनिक मिसाइलें भी हैं जिससे उनसे इजरायल पर हमला किया है। यह साउंड की स्पीड से 5 गुना तेजी से चलती हैं और इनको इंटरसेप्ट करना काफी मुश्किल है। ईरान ड्रोन में भी काफी आगे है वो पूरे मिडिल ईस्ट में सबसे बड़ा ड्रोन का प्रोड्यूसर है। ईरान के पास मोहजेर-10 (Mohajer-10) नाम का ड्रोन है जो 200 किलो वेपन के साथ दो हजार किलोमीटर तक जा सकता है। (Photo: Iran Defense/Twitter) -
ईरान की एयरफोर्स और नेवी
ईरान के फाइटर जेट और लड़ाकू एयरक्राफ्ट की बात करें तो इनकी संख्या 273 है। 50 से ज्यादा हेलीकॉप्टर, 240 ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर, 1783 टैंक, 572 बख्तरबंद गाड़ियां। ईरान की नौसेना इजरायल के मुकाबले काफी कमजोर है। (Photo: Iran Defense/Twitter) -
इजरायल की सबसे बड़ी ताकत
इजरायल की सबसे बड़ी ताकत उसके आयरन डोम और डेविड्स स्लिंग जैसे एयर डिफेंस सिस्टम हैं। ये लॉन्ग रेंज से छोटी दूरी की मिसाइलें, रॉकेट और ड्रोन को हवा में ही मार गिराने का दम रखते हैं। इजरायल के पास 1200 से अखित तोपखाने, कई लॉन्च रॉकेट सिस्टम और स्मार्ट बम जैसे हथियार हैं। इजरायल के इन हथियारों का टारगेट अगर एक बार सेट कर दिया गया तो इनका निशाना चूकना मुश्किल है। (Photo: Israel Defense Forces/Twitter) -
इजरायल की एयरफोर्स और नेवी
इजरायल के पास करीब 241 फाइटर जेट है, 48 फाइटर हेलिकॉप्टर और 2200 टैंक हैं। इजरायली नेवी के पास करीब 7 युद्धपोत और छह पनडुब्बियां हैं जो परमाणु हथियार ले जाने और लॉन्च करने में सक्षम हैं। इजरायल की एक और सबसे बड़ी ताकतों में से एक उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद है जिसकी ताकत पूरी दुनिया देख चुकी है। (Photo: Israel Defense Forces/Twitter) -
न्यूक्लियर हथियार
इजराइल के पास करीब एक दर्जन परमाणु हथियार हैं। वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईरान के पास भी परमाणु हथियार हैं लेकिन उसने कभी खुलकर नहीं माना है। (Photo: Israel Defense Forces/Twitter)
