-

काफी लोग लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में रखकर पूजा-पाठ करते हैं। वहीं, घर से बाहर जाते समय मन में सवाल रहता है कि लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर बाहर जाएं या नहीं। आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज क्या बताया है लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर नियम: (Photo: PremanandJi Maharaj/FB) प्रेमानंद महाराज ने बताया पार्टनर को धोखा देने वालों को मरने के बाद कैसी सजा मिलती है?
-
सिर्फ यात्रा ही नहीं बल्कि लड्डू गोपाल की प्रतिमा को घर पर रखते वक्त भी कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने सवाल किया कि कहीं जाने पर ठाकुर जी घर पर अकेले ही रह जाते हैं ऐसे में उनकी पूजा और सेवा कैसे करें। (Photo: Pexels)
-
इसपर प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि, आप जहां भी जाएं लड्डू गोपाल की प्रतिमा लेकर जा सकते हैं खासकर धार्मिक जगहों पर। अगर घर पर ठाकुर जी की छोटी प्रतिमा है तो जहां भी जाएं वहां उन्हें साथ लेकर जाएं और सेवा करें। अगर प्रतिमा लेकर नहीं जा सकते तो घर से निकलते हुए ठाकुर जी की एक तस्वीर साथ ले लें। प्रतिमा घर में रहेगी और तस्वीर के जरिए उनकी सेवा होती रहेगी। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ठाकुर जी आपके भावना को समझते हैं। जिस तरह आप अपने बच्चे की सेवा करते हैं वैसे ही ठाकुर जी की भी सेवा करें। उनके अनुसार घर में लड्डू गोपाल की पुत्र भाव से सेवा करने के साथ ही परमात्मा भाव से भी पूजा जरूरी है। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB) प्रेमानंद महाराज ने बताया ऐसे लोगों के जीवन में कभी नहीं आता सुख, भक्ति नहीं आती है काम
-
जिस घर में ठाकुर जी की पूजा होती हो वहां के सदस्यों को शास्त्र विरुद्ध आचरण नहीं करना चाहिए। ऐसे लोग भगवान को कभी भी प्रसन्न नहीं कर पाएंगे। ठाकुर जी अखिल ब्रह्मांड के मालिक और पिता हैं। ये बात भी ध्यान में रखनी चाहिए। (Photo: Pexels)
-
असली भक्ति में दैन्यता होनी चाहिए अहंकार नहीं। अगर कोई कहे भी की आपको तो लड्डू गोपाल ने सब कुछ दिया है तो भी कुछ नहीं बताना है। प्रेमानंद महाराज के अनुसार ठाकुर जी को नहलाते वक्त, भोग लगाने का, श्रृंगार का और दुलार करते हुए वीडियो और फोटो क्लिक कर पोस्ट नहीं करना चाहिए। उनके तैयार करने के बाद आरति लोगों को दिखा सकते हैं। (Photo: Pexels)
-
ठाकुर जी से आप जो प्रेम करते हैं तो उसे लोगों को बताना नहीं चाहिए। बताने से भक्ति खत्म हो जाती है। वहीं, लड्डू गोपाल की मूर्ति को घर में स्थापित करने के बाद उसकी दिव्य ऊर्जा उस स्थान से जुड़ जाती है, बाहर ले जाने से यह बिखर सकती है। (Photo: Pexels)
-
इसके साथ ही यात्रा में मूर्ति को नुकसान पहुंचने या खोने का खतरा रहता है, जो आध्यात्मिक रूप से अनुचित माना जाता है। (Photo: Pexels) नदी में पैसा फेंकना सही या गलत? प्रेमानंद महाराज ने बताया इसके बदले क्या करें