-
बांग्लादेश में स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस वक्त हाल यह है कि देश लगातार गर्त में जाता नजर आ रहा है। दरअसल, बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमात के बयान के बाद बांग्लादेश को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं: (Photo: Indian Express)
-
सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमात ने देश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और राजनीतिक स्थिरता पर अपनी चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि राजनीतिक दल आपसी मतभेदों को खत्म नहीं करते हैं और एकजुट होकर काम नहीं करते हैं तो देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता खतरे में पड़ सकती है। (Photo: Bangladesh Army/Twitter)
-
ऐसे में आइए जानते हैं बांग्लादेश में स्थिति क्या है और सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमात के बयान के पीछे क्या वजह है? (Photo: Bangladesh Army/Twitter)
-
1- बांग्लादेश में सेना के खिलाफ भी आवाजें तेज हो रही हैं ऐसे में सेना प्रमुख जनरल का इस बीच बयान आना काफी महत्व रखता है। आर्मी चीफ का कहना है कि वो देश को सुरक्षित हाथों में देखना चाहते हैं। उन्होंने पिछले 7-8 महीनों में बहुत कुछ झेला है। (Photo: Indian Express)
-
2- बांग्लादेश में इस वक्त हाल यह है कि राजनीतिक दल आपस में ही भीड़े हुए हैं। जिस पर सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमात ने ये चेतावनी इसलिए दी है ताकि कल कोई यह न कहे कि उन्होंने किसी को नहीं बताया। (Photo: Bangladesh Army/Twitter)
-
3- सेना प्रमुख जनरल को पहले लगा था कि उनका काम पूरा हो गया है लेकिन अब मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें इसे सुलझाने में ज्यादा समय लगेगा। इसके साथ ही आर्मी चीफ ने यह भी कहा है कि दिसंबर तक वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। (Photo: Bangladesh Army/Twitter) पाकिस्तान को क्या-क्या निर्यात करता है बांग्लादेश?
-
4- दरअसल, बांग्लादेश से शेख हसीना के जाने के बाद देश में अंतरिम मोहम्मद यूनुस की सरकार बनी। लेकिन मोहम्मद यूनुस पाकिस्तान को खुश करने के अलावा और कुछ नहीं कर पाए। देश में पहले ही जैसी अब भी अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। (Photo: Bangladesh Army/Twitter)
-
5- मोहम्मद युनूस सरकार बयानबाजी के अलावा और कुछ भी नहीं कर रही है। देश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में अब तक ऐसा कुछ नहीं दिखा जिससे ये कहा जा सकता है कि यहां कि स्थिति नॉर्मल हो। (Photo: Bangladesh Army/Twitter)
-
6- शेख हसीना के जाने के बाद से बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच नजदीकियां खूब बढ़ीं हैं। कुछ समय पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई बांग्लादेश गई थी। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का पैठ गहरा होता जा रहा है। (Photo: Shehbaz Sharif/Twitter)
-
7- वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार खुलकर अपना पाकिस्तान प्रेम दिखा चुके हैं। पद संभालने के बाद से वे कई बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं। (Photo: Bangladesh Army/Twitter)
-
सेना प्रमुख जनरल इस बयान के बाद से ये सवाल उठने लगा है कि क्या बांग्लादेश में एक बार फिर से सत्ता में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलने वाला है? (Photo: Bangladesh Army/Twitter) डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने उड़ा दी यूनुस सरकार नींद, बड़ी संख्या में US को क्या भेजता है बांग्लादेश?