-
पाकिस्तान में काफी समय से स्थिति ठीक नहीं चल रही है। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान में महंगाई को लेकर पिछले साल से ही हाहाकार मचा हुआ है। (Photo: Pexels)
-
इस वक्त पाकिस्तान में हल यह है कि हर दैनिक जरूरत की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। आईफोन की बात कर लें तो पाकिस्तान में जितने का 14 प्रो आ रहा है उतने में भारतीय एक टाटा टियागो कार खरीद लेंगे। (Photo: Indian Express)
-
भारत में 128 जीबी वाले आईफोन 14 प्रो की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 1,19,000 रुपये है। (Photo: Pexels)
-
वहीं, पाकिस्तान की priceoye.pk के अनुसार पड़ोसी मुल्क में आईफोन 14 प्रो की कीमत 5,30,999 रुपये है जो डिस्काउंट के बाद 5,05,999 रुपये का मिल रहा है। (Photo: Pexels) पाकिस्तान का सबसे अमीर हिंदू कौन है? कितनी है दौलत और क्या करते हैं
-
ऐसे में अगर देखा जाए तो पाकिस्तान में जितने का आईफोन 14 प्रो मिल रहा है उतने का भारतीय एक टाटा टियागो कार खरीद लाएंगे। (Photo: Pexels)
-
भारत में टाटा टियागो कार के XE पेट्रोल, बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 4,99,990 रुपये है जो पाकिस्तान में मिल रहे आईफोन 14 प्रो से भी सस्ती है। (Photo: Indian Express)
-
पाकिस्तान में आईफोन 14 प्लस की कीमत की बात करें तो priceoye.pk के अनुसार पाकिस्तानी इसके लिए 4,20, 999 रुपये चुकाते हैं। (Photo: Pexels)
-
सिर्फ इतना ही नहीं पाकिस्तान में आईफोन 11 भी काफी महंगा है। भारत में आईफोन 11 मोबाइल 48,900 रुपये में खरीद लेंगे पाकिस्तानी उसके 1,43,500 रुपये में खरीदते हैं। (Photo: Pexels) भारत के इस सफेद चीज के भरोसे पाकिस्तानी, यहां कीमत 42rs और पाकिस्तानी चुकाते हैं 155 रुपये