-
शाहरुख खान और माहिरा खान
रविवार सुबह जब शाहरुख फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी कार पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके थे। खबर है कि इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। घटना के दौरान शाहरुख कार में नहीं थे, बल्कि शूटिंग में व्यस्त थे। -
इससे पहले ‘रईस’ फिल्म की शूटिंग के लिए गुजरात के भुज में शाहरुख को विरोध का सामना करना पड़ा था। 3 फरवरी को भुज की खारी नदी किनारे शूटिंग होनी थी, जो कैंसिल कर दी गई थी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद में अलग-अलग लोकेशंस पर होनी है। शाहरुख शुक्रवार को यहां पहुंचे थे। इससे पहले फिल्म की शूटिंग कच्छ जिले में हुई थी।
-
भुज, धोरडो और मांडवी बीच पर ‘रईस’ की शूटिंग का वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) विरोध कर रही है। वीचएपी असहिष्णुता पर दिए गए शाहरुख खाने के बयान से नाराज है। वीएचपी कार्यकर्ता डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के आफिस के बाहर पहुंचे थे और फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे थे। प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख की फिल्म का पोस्टर भी जलाया था।
‘रईस’ की स्टोरी अहमदाबाद के अवैध शराब कारोबारी लतीफ के जीवन पर आधारित है। वह 2014 में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। 'रईस' में शाहरुख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकि का भी बेहद अहम किरदार हैं। अहमदाबाद में फिल्म की शूटिंग के लिए 80 के दशक का सेट तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान इस फिल्म के लिए 10 से 12 घंटे प्रतिदिन शूटिंग कर रहे हैं। -
ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर के बाद शाहरुख खान एक बार फिर शर्टलेस होने जा रहे हैं। उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल इसकी जानकारी दी है। उनके ट्रेनर प्रशांत सावंत के मुताबिक, शाहरुख ने इस फिल्म के हिसाब से अपनी बॉडी को ढालने के लिए काफी मेहनत की है।
-
टीवी सीरियल हमसफर से लोकप्रिय हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान 'रईस' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वह इस फिल्म में शाहरुख खान की पत्नी के किरदार में हैं। माहिरा पाकिस्तानी के कराची शहर की रहने वाली हैं और इन दिनों बॉलीवुड में किस्मत आजमा रही हैं।
-
'रईस' को लेकर शाहरुख खान इतने उत्साहित हैं कि वह फिल्म के सेट पर हमेशा टाइम से पहले पहुंच जाते हैं। इतना ही नहीं, वह फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश शिदवानी के साथ भी हमेशा टच में रहते हैं। कई बार तो शाहरुख खान को सेट पर देखकर कोऑर्डिनेशन टीम घबरा जाती है। उन्हें लगता है कि कहीं गलती से शाहरुख को जल्दी सेट पर आने का मैसेज तो नहीं चला गया।
-
पिछले साल नवंबर में अपने जन्मदिन पर शाहरुख खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, 'देश में असहिष्णुता बढ़ रही है। अगर मुझे कहा जाता है कि तो मैं प्रतीकात्मक तौर पर अवॉर्ड लौटा सकता हूं।'
