-
अमेरिकी अदालत ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एरिन एंड्रयू का न्यूड वीडियो बनाने वाले होटल मालिक पर 350 करोड़ रुपए (55 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया है। महिला का नाम एरिन एंड्रयू है। वह फॉक्स न्यूज में रिपोर्टर/एंकर हैं। उनका न्यूड वीडियो 2008 में वायरल हुआ था, उस वक्त वह ईएसपीएन के लिए काम किया करती थीं। ज्यूरी ने सोमवार को इस केस में फैसला सुनाया। अदालत में इस केस की सुनवाई के दौरान एरिन कई बार फूट-फूटकर रो पड़ीं।
एरिन एंड्रयूज का वीडियो डेवि़ड बैरेट नाम के युवक ने बनाया था। एसोसिएट प्रेस के मुताबिक बैरेट ने एंड्रयूज को इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि उस वक्त वह पॉपुलर थीं और याहू पर ट्रेंड किया करती थीं। -
एंड्रयूज का पीछा करते बैरेट कई शहरों तक गया। वह होटल में कॉल करके पूछता था कि एंड्रयूज कहां रुकी हुई है और उसके बगल वाला रूम ही रूम बुक कराता था। इसके बाद वह दीवार में छेद करता था, ताकि वह एरिन की फिल्म बना सके।
-
न्यूड क्लिप बनाने वाले डेविड बैरेट ने बताया कि उसने टीएमजेड वेबसाइट को एरिन की क्लिप बेचने की कोशिश की थी, लेकिन वेबसाइट ने खरीदने से मना कर दिया था। जिसके बाद उसने क्लिप को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया और यह क्लिप वायरल हो गई।
-
एरिन एंड्रयूज साल 2008 में नैशवेल के मैरियट होटल में रुकी थीं, जब उनकी न्यूड क्लिप बनाई गई। बाद में उस क्लिप को इंटरनेट पर डाल दिया गया था। क्लिप वायरल होने के बाद एंड्रयूज ने होटल के खिलाफ 75 मिलियन डॉलर का केस दायर किया था।
-
एरिन एंड्रयूज ने कोर्ट में कहा कि घटना को इतना वक्त बीत जाने के बाद भी वह उसे नहीं भूल पाई हैं। उन्होंने कहा, 'यह घटना मेरे साथ रोज उस वक्त घटती है, जब मुझे कोई ट्वीट करता है, अखबार में मेरी घटना पर टिप्पणी की जाती है या फिर कोई मेरी वीडियो फुटेज से तस्वीरें निकालकर भेजता है।'
-
एरिन 'डांसिंग विद द स्टार्स' शो की को-होस्ट भी हैं। sports.gunaxin.com ने 2013 में उन्हें 60 Sexiest Female Sports Reporters की लिस्ट में 9वें नंबर पर रखा था।
-
अदालत में सुनवाई के दौरान एरिन बेहद भावुक हो गईं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि वह बचपन से ही स्पोर्ट्स एंकर बनना चाहती थी, लेकिन अब होटल स्कैंडल गर्ल बन कर रह गई हैं। जब उनकी न्यूड क्लिप बनाई गई थी, तब वह ईएसपीएन के लिए काम कर रही थीं।
एरिन ने कोर्ट को बताया कि जब सात साल पहले उसकी दोस्त ने उसे इस क्लिप के बारे में बताया तो वह हैरान थी। उसने तुरंत लैपटॉप खोला और वह वीडियो देखी। उस वीडियो को एंड्रयूज दो ही सैंकड तक देख पाईं। -
एरिन ने अदालत को बताया कि जब उन्होंने वीडियो क्लिप देखी तो उनको समझ नहीं आया कि ये क्या और कैसे हुआ।
-
एरिन एंड्रयू ने की न्यूड क्लिप सितंबर 2008 में बनाई गई थी। एरिन को पहली बार जुलाई 2009 में पता चला था कि उनकी न्यूड क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
-
एरिन की न्यूड क्लिप बनाने वाला होटल मालिक डेविड बैरेट अक्टूबर 2009 में पुलिस के हत्थे चढ़ा था। वह पकड़ में तब आया था, जब उसने न्यूड क्लिप टीएमजेड वेबसाइट को बेचने की कोशिश की थी।