-
विपक्षी दलों को गठबंधन INDIA ने 14 टीवी न्यूज एंकर्स की लिस्ट जारी कर कहा था कि इनके डिबेट शो में गठबंधन का कोई भी नेता नहीं जाएगा। बावजूद इसके एक हिंदी न्यूज चैनल के उसी एंकर के डिबेट शो में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadauria) नजर आए। डिबेट शो में सपा (Samajwadi Party) प्रवक्ता को देख लोगों ने पार्टी और प्रवक्ता दोनों को खूब ट्रोल भी किया।
-
बात अनुराग भदौरिया की करें तो वह मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी रहे हैं। अब अखिलेश यादव औऱ डिंपल से भी उनकी अच्छी नजदीकी है।
-
अनुराग भदौरिया लाइव टीवी डिबेट्स में मजबूती से अपनी पार्टी का पक्ष रखते नजर आते हैं। टीवी डिबेट्स हो या फिर पब्लिक मीटिंग, भदौरिया अकसर हरे रंग के कुर्ते में नजर आते हैं। वो हरा कुर्ता ही क्यों पहनते हैं, इसका कारण उन्होंने खुद बताया था।
-
कई बार टीवी डिबेट्स में बीजेपी नेताओं के द्वारा अनुराग भदौरिया के हरे कुर्ते पर निशाना साधा जा चुका है। बीजेपी के संबित पात्रा ने तो भदौरिया के हरे कुर्ते को तुष्टीकरण का जरिया तक बताया था।
-
अनुराग भदौरिया से दैनिक भास्कर डॉट कॉम ने एक इंटरव्यू में उनके हरे कुर्ते पर सवाल पूछा लिया था। सपा प्रवक्ता से पूछा गया था कि आप हमेशा हरे कुर्ते ही क्यों पहनते हैं?
-
अनुराग भदौरिया ने तब बताया था कि, ‘हरा रंग मुझे पसंद है। मेरे पास तीन जोड़ी हरे कुर्ते हैं, जिसको मैं बदल-बदल कर पहनता हूं। हरा रंग ग्रीनरी और पोजिटिविटी की निशानी है।’
-
बता दें कि अनुराग भदौरिया समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। (All Photos: Anurag Bhadauria Facebook)