-
Independence Day Quotes in Hindi 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में तरह तरह के आयोजन होते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए गए देशभक्ति से भरपूर शायरी और कोट्स भेज सकते हैं। (PTI)
-
रहे महकता सदा चमन ये, हम इसके रखवाले हैं, इस पर जां भी लुटा देंगे हम ऐसे मतवाले हैं। स्वतंत्रता दिवस की बधाई (PTI)
-
आजादी की कभी शाम नहीं होने पाएगी, जो ख़ून वतन पर वारी हुआ, उसकी वापसी जिंदाबाद है। स्वतंत्रता दिवस की बधाई (PTI)
-
स्वतंत्रता की इस प्यारी सुबह को, खुशियों से सजाएं हम सब मिलकर, हर दिल में बस जाए देशभक्ति की लहर, यही है हमारा प्यारा भारत, हमारा सपना। स्वतंत्रता दिवस की बधाई (PTI)
-
वतन पर जो फिदा हो, अमर वो हर नौजवान होगा, रहेगी जब तक दुनिया ये, अफ़साना उसका बयां होगा। स्वतंत्रता दिवस की बधाई (PTI)
-
लहराएगा झंडा ऊंचा हमारे शहीदों की शहादत के नाम, आओ मनाएं हम स्वतंत्रता दिवस, ये देश है हमारा अभिमान। स्वतंत्रता दिवस की बधाई (PTI)
-
सूरज की पहली किरण से लेकर चांद की चांदनी तक, स्वतंत्रता की इस सुबह में, सबको मिले सुख और शांति। स्वतंत्रता दिवस की बधाई (PTI)
-
न जाति, न धर्म, न भेदभाव की बात करें,सब मिलकर स्वतंत्रता का पर्व मनाएं, यही हमारी सच्ची पहचान है। स्वतंत्रता दिवस की बधाई (PTI)
-
मर मिटेंगे हम अपने वतन के लिए, जान कुर्बान है प्यारे चमन के लिए, हमसे हमारी अब हसरत ना पूछो, बांध रखा सर पर तिरंगा कफन के लिए। स्वतंत्रता दिवस की बधाई (PTI)
