-
दुनिया में हर देश की अपनी अलग-अलग परंपराएं और संस्कृति है। कुछ जातियां और समुदायों की कई परंपराएं इतनी अजीब हैं कि जिसे जान हर कोई हैरान रह जाएगा। ऐसी ही एक परंपरा भारत के एक पड़ोसी देश में है जहां पिता को अपनी ही बेटी से शादी रचाने का रिवाज है। (Photo Source: Pexels)
-
दरअसल ये कुप्रथा कहीं और नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में है। यहां की एक मंडी जनजाति है जिसमें एक पिता अपनी ही बेटी से शादी कर उसका पति बन सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
जिस शख्स को कम उम्र में बच्ची अपना पिता मानती है आगे चलकर उसे उसी इंसान से शादी कर अपना पति मानना होता है। इस कुप्रथा की कई बार कड़ी आलोचना भी हो चुकी है। (Photo Source: Pexels)
-
कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमें बताया गया है कि इस जनजाति का जब कोई मर्द कम उम्र में किसी विधवा महिला के साथ शादी करता है तभी ये तय हो जाता है कि आगे चलकर शख्स उस महिला की बेटी से ही शादी करेगा। हालांकि, वो अपनी बेटी से नहीं बल्कि अपनी पहली पत्नी की बेटी से शादी करता है जो रिश्ते में उसकी सौतेली बेटी लगती है। (Photo Source: Pexels) भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश दुनिया के उन इस्लामिक देशों में से एक है जहां पर मांस की खपत सबसे अधिक है। लेकिन क्या आपको पता है कि किस जानवर का मांस बांग्लादेशी सबसे अधिक खाते हैं?
-
मंडी जनजाति में ये कुप्रथा है कि जब कोई महिला कम उम्र में विधवा हो जाती है और उसकी बेटी रहती है तो वो ऐसे में उसकी शर्त पर किसी दूसरे मर्द से शादी होती है कि आगे चलकर उसकी बेटी भी उसी इंसान की पत्नी बनेगी और ये धर्म निभाएगी। इस कुप्रथा में असली पिता नहीं शामिल हो सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
हालांकि, अब दावा किया जाता है कि अब ये कुप्रथा देश में नहीं है। लेकिन कई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यहां के कई लोग आज भी इस प्रथा का पालन करते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
यहां के लोगों का मानना है कि ऐसा करने से मां के साथ बेटी का भी भविष्य सुरक्षित रहता है। (Photo Source: Pexels) बांग्लादेश की एक एक्ट्रेस हैं जिन्हें कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कहा जाता है। एक्ट्रेस 32 की उम्र में 5 बार शादी कर चुकी हैं और सफल एक भी नहीं हुई। इसके साथ ही जेल की भी हवा खा चुकी हैं।
