
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। वो कई हिट फिल्में भी दे चुकी हैं। वो साउथ की कई फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। हालांकि शादी के बाद वो फिल्मों में कम ही नज़र आई हैं। काफी लंबे समय से उन्हें पर्दे पर नहीं देखा गया है। जेनेलिया डिसूजा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे विलास राव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख से शादी की थी। इन दोनों की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे क्यूट लव स्टोरी में से एक है। आज हम जेनेलिया और रितेश की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि कैसे जेनेलिया पहली मुलाकात में ही अपने से 9 साल बड़े रितेश को दिल दे बैठी थीं। 
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की मुलाकात हैदराबाद में हुई थी। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म से रितेश और जेनेलिया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी। 
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जेनेलिया को ऐसा लगा था कि रितेश एक राजनेता के बेटे हैं तो उनमें एटिट्यूड होगा। हालांकि रितेश ऐसे नहीं थे। उनके स्वभाव को देख जेनेलिया पहली मुलाकात में अपने से 9 साल बड़े रितेश को दिल दे बैठी थीं। 
इसके बाद इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे। वहीं इस फिल्म की शूटिंग के बाद रितेश मुंबई आ गए और जेनेलिया टॉलीवुड फिल्मों में काम करने चली गई थीं। लेकिन दोनों एक-दूसरे को काफी मिस करने लगे। 
इसके बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी और फिर मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगे। 
तकरीबन 10 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी रचाई। (All Images Instagram and PTI)