ऑटो-एक्सपो के 13वें एडिशन का पहला दिन बेहद खास रहा। सोमवार को मारुति सुजकी, हुंडई, टोयोटा जैसी कंपनियों अपने कई ब्रांड शोकेस किए। कार और बाइक्स के इस मेले में सितारों की भी कमी नहीं रही। सचिन तेंदुलकर से लेकर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ तक ऑटो एक्सपो में कई सितारे उतरे। आगे की स्लाइड में देखिए पहले दिन सबसे पहले कौन सी कार हुई लॉन्च ऑटो एक्सपो में सोमवार सुबह 9 बजे सबसे पहले मारुति एसयूवी विटारा-ब्रेजा शोकेस की गई। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपए से 13.77 लाख रुपए के बीच रखी गई है। सुबह साढ़े नौ बजे 9.30 हुंडई ने टक्सान कार को पेश किया। हुंडई की एसयूवी टक्सन को भारतीय बाजार में किफायती बनाए रखने के लिए इसका प्रोडक्शन चेन्नई प्लांट में शुरू कर सकती है। इस प्लांट में पहले से ही सांता फे और क्रेटा का उत्पादन हो रहा है। -
हुंडई ने अपने ग्लोबल जग्जरी ब्रांड जेनेसिस को भी ऑटो एक्सपो के पहले दिन शोकेस किया।
सुबह 10 बजे जनरल मोटर्स की शेवरले ने बीट एक्टिव का मॉडल पेश किया। -
सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर होंडा ने ऑटो एक्स्पो में 10 नए मॉडल शोकेश किए हैं। इनमें से एक है Navi।
-
सुबह 10.30 बजे इटेलियन सुपरबाइक ब्रांड डीएसके बेनेली ने अपनी नई बाइक टीआरएक्स 502 पेश किया।
सुबह 11.15 बजे Renegade Commando ने अपनी यह शानदार बाइक पेश की। यह अमेरिकी कंपनी भारतीय बाजार में इसने पहली बार कोई प्रॉडक्ट उतारा है। उसकी कीमत 1.5 लाख रखी गई है। -
सुबह 11.30 बजे Suzuki Gixxer को शोकेस किया गया।
-
11:45 पर रणबीर कपूर ऑटो एक्सपो में आए और उन्होंने हीरो की कॉन्सेप्ट बाइक ड्यूट को पेश किया।
-
12:30 बजे कैटरीना कैफ ने Jaguar का लेटेस्ट मॉडल पेश किया। XE की कीमत 39.9 रुपए रखी गई है।
-
ऑटो एक्सपो के पहले दिन 1:30 बजे Volkswagen India ने Ameo को लॉन्च किया।
-
बीएमडब्ल्यू के पैवेलियन में सोमवार को 3:30 बजे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पहुंचे और उन्होंने
-
विराट कोहली ने Audi R8v10 को शोकेस किया।
