-
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय राग अलापने लगा है। पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े उसके द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। (Photo: Pexels)
-
इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़ा एक्शन लिया जिसमें सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया साथ ही पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए कह दिया है। (Photo: Pexels)
-
भारत के एक्शन का असर पाकिस्तानी की दैनिक चीजों पर भी पड़ रहा है। इस वक्त हाल यह है कि पूरे पाकिस्तान में दैनिक जरूरत की चीजों को लेकर हाराकार मचा हुआ है। (Photo: Pexels)
-
पाकिस्तान में चीनी के दाम में बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं इससे पहले कितना दाम था और अब कितना हो गया है। (Photo: Pexels)
-
पाकिस्तान मे चीनी की बढ़ी मांग
रमजान के दौरान पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने बताया था कि पाकिस्तान में चीनी 164 रुपये (पाकिस्तान रुपये) प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन मुल्क में चीनी की बढ़ती मांग को देखते हुए कई जगहों पर दुकानदार मनमाने दाम पर चीनी बेच रहे हैं। -
सबसे अधिक इस शहर में दाम
पाकिस्तानी वेबसाइट geo.tv ने पीबीसी (पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स) के हवाले से उन शहरों की लिस्ट जारी की है जहां पर चीनी अधिक दाम पर बेची जा रही है। पाकिस्तान में सबसे अधिक चीनी की कीमत पेशावर में है, जहां 180 रुपये (पाकिस्तानी) प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है। -
इसी तरह पाकिस्तान के रावलपिंडी और कराची जैसे शहरों में चीनी का दाम 175 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) प्रति किलोग्राम है।
-
वहीं, लाहौर में चीनी की कीमतें 164 से 170 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) प्रति किलो के बीच है। इस्लामाबाद, गुजरांवाला और सियालकोट जैसे शहरों में कीमतें 170 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) प्रति किलो पर बेची जा रही है।
-
इसी तरह पाकिस्तान में प्याज 40 से बढ़कर 60 रुपये किलो, आचार बनाने वाली मिर्च 110 से बढ़ाकर 200 रुपये किलो और नींबू के दाम में भी इजाफा हुआ है।
-
पाकिस्तानी सूट में भारी गिरावट
पाकिस्तानी सूट के नाम से चर्चित महिलाओं की पोशाक भारत में भी खूब पसंद की जा रही थी लेकिन पहलगाम हमले के बाद इस सूट की बिक्री में भी भारी गिरावट आई है। (Photo: Pexels) -
दवा से लेकर खाद तक महंगा
भारत ने पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच 3886.53 करोड़ रुपये का सीमा पार व्यापार रुक जाएगा। जिसका असर पाकिस्तान में दिखने भी लगा है। यहां पर दवा से लेकर खाद तक के दाम आसमान छू रहे हैं। (Photo: Pexels) खान सर ने कहा पाकिस्तान को बिना लड़े मार सकते हैं, सरकार कर दे ये दो काम तो पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा
