-

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सलेक्शन अगले महीने जनवरी में सीडब्ल्यूई स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स एग्जाम करवाने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है। आवेदन के बाद अब उम्मीदवार इसकी तैयारी में जुट गए हैं, इसलिए हम आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम के बता रहे हैं ताकि आपको पढ़ाई करने में आसानी हो सके।
-
आईबीपीएस इस परीक्षा का आयोजन 28 और 29 जनवरी को करने जा रहा है। आईबीपीएस एसओ लिखित परीक्षा में चार सेक्शन के सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड, रिजनिंग, अंग्रेजी और पर्सनल नॉलेज शामिल है।
-
इस परीक्षा में 200 सवाल पूछे जाएंगे और यह पेपर करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे, जिसमें सभी सवाल हल करने होंगे। सभी प्रतिभागियों को उनके स्पेशलाइजेशन के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।
-
वहीं क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड में नंबर सीरीज, स्पीड, डेस्टिनेशन, प्रोबेलिटी, पाइ चार्ट, ग्राफिक्स, मिक्स्ड ग्राफिक्स, केस स्टडी, पार्टनरशिप, सिंपर इंटरेस्ट, टाइम एंड डिस्टेंस आदि शामिल है। वहीं रिजनिंग में लॉजिक, पजल टेस्ट, एनॉलॉजी, एल्फाबेट टेस्ट, एलिजिबिलिटी टेस्ट, कोडिंग-डिकोडिंग, क्लॉक्स और कैलेंडर, नंबर, मैथेमेटिकल ऑपरेशन्स आदि शामिल है।
-
अंग्रेजी भाषा में वर्ब, टेंस, एडवर्ब, आर्टिकल, ग्रामर, एरर करेक्शन, फिल इन द ब्लेंक्स, अनसीन पैसेज, पैसेज, सेंटेंस कंप्लेशन आदि पर ज्यादा दें और आईटी ऑफिसर्स में नेटवर्ग सिक्योरिटी, वेब टैक्नॉलॉजी, बेसिक प्रोग्रामिंग, सी प्रोग्रामिंग बेसिक, एमएस ऑफिस, बेसिक ऑफ हार्डवेयर शामिल है।
-
बता दें कि आईबीपीएस इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। बताया जा रहा है कि जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।