-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट एग्जाम करवाने की तैयारी में है और आईबीपीएस इस महीने इस परीक्षा का आयोजन करने वाला है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और आईबीपीएस ने अपनी वेबसाइट पर यह जारी कर दिए है।
-
जिन लोगों ने इस परीक्षा में भाग लिया है वो इस वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, ऑरिजिनल फोटो आईडी कार्ड और उसकी फोटो कॉपी होना बहुत जरुरी है, अन्यथा परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।
-
आईबीपीएस 12 नंवबर 2016 और 14 नवंबर 2016 को इस परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसके माध्यम से ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे।
-
परीक्षा केंद्र पर जानने से पहले ये ध्यान रखें कि आपके पास सभी जरुरी सामान है या नहीं और प्रवेश पत्र में दिए गए टाइम से पहले पहुंच जाएं। ऐसा ना करने पर आपको परीक्षा देने में मुश्किल हो सकती है।
-
कैसे करें डाउनलोड- इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
-
बता दें कि आईबीपीएस देश के विभिन्न बैंकों में रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन करता है और भर्ती के माध्यम से योग्य उम्मीदवार चुनकर बैंकों में नियु्क्त करता है। आईबीपीएस अधिकतर परीक्षाओं में पहले लिखित परीक्षा का आयोजन करता है और उसके बाद इंटरव्यू करवाया जाता है।