-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सलेक्शन दिसंबर आखिरी से क्लर्क मेंस परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। परीक्षा में सिर्फ 7 दिन शेष बचे हैं और परीक्षार्थी एग्जाम की तैयारी में जुटे हुए हैं और इस वक्त पढ़ाई की तैयारी करते कई बातों का ध्यान रखना भी जरुरी है। दरअसल परीक्षा के वक्त एक छोटी सी गलती आपके लिए बड़ी दिक्कत कर सकती है। इसलिए आज हम आपको परीक्षा के आखिरी वक्त में ध्यान रखने वाली कुछ बातें बता रहे हैं जो कि आपकी सफलता में योगदान कर सकती है।
-
नेगेटिव मार्किंग का ध्यान रखें- इस परीक्षा में पेपर की जांच नेगेटिव मार्किंग के आधार पर की जाएगी, यानि गलत सवाल होने पर नंबर काटे जाएंगे। कई बार परीक्षार्थी किसी सवाल के जवाब पर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं होने पर भी टिक कर देते हैं और सवाल गलत होने पर नंबर कट जाते हैं।इसलिए जिस सवाल का जवाब आपको अच्छी तरह से आता हो, उसी सवाल का जवाब दें।
-
धैर्य है जरुरी- परीक्षा में जब भी किसी सवाल का जवाब दें या उसको हल कर रहे हो तो धैर्य से काम लें और हड़बड़ाहट में कोई सवाल गलत ना कर दें। परीक्षार्थी समय बचाने के चक्कर में जल्दी जल्दी काम करते हैं और उससे उनको खुद को ही नुकसान होता है और सही जवाब भी गलत हो जाता है।
-
पैटर्न के अनुसार करें तैयारी- इस वक्त आप कुछ भी ना पढ़ते हुए पैटर्न को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करें। जिन विषयों की आपने तैयारी कर रखी है, उसका एक बार रिविजन कर लें और उस पर पकड़ मजबूत कर लें, लेकिन कोई ऐसे विषय की तैयारी ना शुरू कर दे, जिसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत हो।
-
सबसे पहले स्ट्रेंथ विषय के सवाल हल करें- जब आप परीक्षा में बैठते हैं तो सबसे पहले उस सेक्शन के सवाल हल करना शुरू करें, जिसमें आपकी तैयारी अच्छी हो और आपको ज्यादा मेहनत की जरुरत ना हो। उसके बाद समय लेने वाले विषयों के सवाल करें और ज्यादा समय लेने वाले सवाल सबसे आखिरी में करें।
-
बता दें कि आईबीपीएस साल के 31 दिसंबर और अगले साल के पहले दिन 1 जनवरी 2017 को इस परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसमें प्री परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेंगे। संस्थान ने प्री परीक्षा का आयोजन 26 और 27 नवंबर को किया था और परीक्षा के रिजल्ट 9 दिसंबर को जारी कर दिए थे। मेंस परीक्षा के आयोजन के बाद जल्द ही मेंस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे और पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। पूरी प्रक्रिया होने के बाद अप्रैल 2017 तक योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।