-
रितिक ने 1980 में आई जितेन्द्र की फिल्म आशा में बाल कलाकार के रूप में काम किया था और इसके लिए उन्हें मेहनताने के रूप में 100 रुपये मिले थे।बॉलीवुड गलियारों में ऐसी चर्चा है कि रितिक ने अपनी आने वाली फिल्म मोहनजोदाड़ो के लिए 50 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम ली है। यह रकम फिल्म के कुल बजट की आधी है।
-
रितिक आशा के अलावा आपके दीवाने (1980) और भगवान दादा (1986) में भी बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी। अपनी पहली कमाई से रितिक ने खिलौने वाली बंदूक खरीदी थी।
-
फिल्म "कहो ना प्यार है" को राकेश रोशन शाहरूख खान के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन शाहरूख को इस की स्टोरी पसंद नही आई और उन्होंने मना कर दिया।
-
रितिक समय-समय पर सेहत समस्याओं से जुझते रहे हैं। बचपने में उन्हें हकलाने की समस्या थी, 21 वर्ष में उनकी री़ढ़ की हड्डी में समस्या आ गई थी। उस वक्त डॉक्टरों ने कहा था कि आप कभी डांस नहीं कर पाओगे। "जोधा अकबर" की शूटिंग के दौरान वह घुटनों के दर्द से परेशान रहे, "अग्निपथ" की शूटिंग के दौरान उन्हें गिरने से चोट लगी, "बैंग-बैंग" की शूटिंग के दौरान सिर में चोट लगी और सर्जरी हुई।
-
फिल्मों में आने से पहले रितिक अपने पिता राकेश रोशन के असिस्टेंट के रूप में काम करते थे। इस दौरान वे चाय पिलाने और फर्श साफ करने का काम भी करते थे।
-
साल 2000 में रितिक को वैलेंटाइन डे के मौके पर 30 हजार से ज्यादा शादी के प्रस्ताव मिले थे।
-
रितिक रोशन और उदय चौपड़ा चौथी कक्षा में साथ पढ़ते थे और तभी से दोस्त हैं।
-
रितिक रोशन एक समय चैन स्मोकर थे लेकिन How to Stop smoking किताब पढ़ने के बाद उन्होंने सिगरेट पीने की लत छोड़ दी।
-
फिल्मों में आने से पहले रितिक अपने पिता राकेश रोशन के असिस्टेंट के रूप में काम करते थे। इस दौरान वे चाय पिलाने और फर्श साफ करने का काम भी करते थे।
-
रितिक का निकनेम डुग्गु है और यह नाम उनकी दादी ने रखा था।
