-
एचपी ने अपनी Spectre लैपटॉप सीरीज में नया लैपटॉप लांच करने का एलान कर दिया है। Spectre 13 नाम से लॉच होने जा रहे इस मॉडल को दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप बताया जा रहा है। इस लैपटॉप की मोटाई 10.4 एमएम है और इसके साथ कंपनी 13.3 इंच की डिस्प्ले दे रही है। बेहद आकर्षक नजर आ रहे इस लैपटॉप को Apple MacBook Air का जवाब माना जा रहा है।
-
ये लैपटॉप एप्पल के मैकबुक एयर 13 की तुलना में ज्यादा पतला और ज्यादा हल्का बताया जा रहा है। डेली मेल की खबर के मुताबिक इससे पहले सबसे पतला लैपटॉप एचपी का ही EliteBook Folio G1 enterprise UltrabooK था। जिसकी मोटाई 12.4 एमएम थी। महंगे लैपटॉप के बाजार में ये लैपटॉप नए मानक स्थापित कर सकता है। अब तक भारत में इस लैपटॉप की कीमत का घोषणा नहीं की गई है। अमेरिकी बाजार में इस लैपटॉप की कीमत 1,170 डॉलर और ब्रिटेन में इसकी कीमत 1,149 पाउंड है।
-
कंपनी का कहना है कि इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे Intel Core i5 और i7 processors के साथ उतारा गया है। इससे पहले पतले लैपटॉप में Intel Core M-chips का प्रयोग किया जाता था।
SPECIFICATIONS: Intel Core i5 and i7 processors, 0.49-inch thick (12.4mm), Windows 10 Home operating system, 1080p display, 8GB of RAM, 256GB of storage, 10-hour battery, Full-size island-style backlit keyboard. अमेरिका में इस लैपटॉप की डिलेवरी 25 अप्रैल और ब्रिटेन में जुलाई 2016 से शुरू हो जाएगी। भारत में अभी इसकी बिक्री की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।
