-
हेल्थकेयर इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए सिर्फ डॉक्टर बनना ही एकमात्र रास्ता नहीं है। अगर आपने मेडिकल एंट्रेंस, जैसे NEET, क्लियर नहीं किया है या MBBS, BDS जैसी पढ़ाई में आपकी रुचि नहीं है, तब भी आप इस विशाल और तेजी से बढ़ते सेक्टर में एक सफल करियर बना सकते हैं। हेल्थ सेक्टर बहुत बड़ा है और इसमें डॉक्टरों के अलावा भी कई तरह के प्रोफेशनल्स की जरूरत होती है। (Photo Source: Pexels)
-
हेल्थकेयर सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके कई अन्य पहलू हैं—जैसे तकनीक, मैनेजमेंट, रिसर्च, फिटनेस, न्यूट्रिशन और कम्युनिकेशन। यहां हम ऐसे ही 7 विकल्पों की बात कर रहे हैं, जिनमें मेडिकल कॉलेज जाना जरूरी नहीं, लेकिन हेल्थ सेक्टर में करियर की अपार संभावनाएं हैं। (Photo Source: Pexels)
-
पैरामेडिकल कोर्सेज: टेक्निकल एक्सपर्ट बनें
डॉक्टर के सहायक के रूप में पैरामेडिकल प्रोफेशनल्स की जरूरत हर अस्पताल और क्लिनिक में होती है। ये कोर्सेज कम समय में अच्छे करियर की शुरुआत करने का मौका देते हैं।
प्रमुख कोर्सेज: लैब टेक्नीशियन, रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन, डायटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट
कोर्स अवधि: 6 महीने से 3 साल | योग्यता: 12वीं (PCB स्ट्रीम)
(Photo Source: Pexels) -
फार्मेसी: दवा के क्षेत्र में एक्स्पर्टीज
अगर आप दवाओं और उनकी प्रक्रिया में रुचि रखते हैं, तो फार्मेसी आपके लिए बढ़िया विकल्प है। यहां से आप फार्मासिस्ट, मेडिकल शॉप संचालक या अस्पतालों में फार्मेसी से जुड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
प्रमुख कोर्सेज: B.Pharm (बैचलर ऑफ फार्मेसी), D.Pharm (डिप्लोमा इन फार्मेसी)
योग्यता: 12वीं (PCB या PCM)
(Photo Source: Pexels) -
योग और नेचुरोपैथी: वेलनेस इंडस्ट्री में करियर
BNYS यानी Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciences एक ऐसा कोर्स है जो शरीर और मन के प्राकृतिक इलाज पर आधारित है। इसके अलावा योग ट्रेनर या हेल्थ कोच बनकर भी आप फिटनेस व हेल्थ सेक्टर में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
फायदे: तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री, स्वदेशी और प्राकृतिक पद्धति, करियर के साथ खुद की सेहत भी सुधरेगी
(Photo Source: Pexels) -
हेल्थकेयर मैनेजमेंट: अस्पतालों के मैनेजमेंट में भूमिका
हॉस्पिटल या हेल्थकेयर सिस्टम का संचालन करना एक चुनौतीपूर्ण और जरूरी काम है। इसके लिए MBA in Healthcare Management या Hospital Administration जैसे कोर्स किए जा सकते हैं।
योग्यता: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन | करियर ऑप्शंस: अस्पताल, इंश्योरेंस कंपनियां, हेल्थ स्टार्टअप्स आदि में मैनेजमेंट रोल
(Photo Source: Pexels) -
मेडिकल कोडिंग और हेल्थ IT: टेक्नोलॉजी के साथ करियर
मेडिकल कोडिंग एक टेक्निकल फील्ड है, जिसमें रोगियों के मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटल फॉर्मेट में तैयार किया जाता है। हेल्थ इंश्योरेंस, क्लेम प्रोसेसिंग और डेटा एंट्री जैसे कार्य इसमें शामिल होते हैं।
कोर्स अवधि: 3 से 6 महीने | योग्यता: ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में)
(Photo Source: Pexels) -
नर्सिंग और हेल्थ असिस्टेंट कोर्सेज: पेशेंट केयर का प्रोफेशन
नर्सिंग सेक्टर में काम करके आप सीधे रोगियों की देखभाल का हिस्सा बन सकते हैं। यह न केवल एक जिम्मेदार पेशा है, बल्कि इसमें स्थिर रोजगार की भी गारंटी होती है।
प्रमुख कोर्सेज: GNM (General Nursing and Midwifery), ANM (Auxiliary Nursing Midwifery), B.Sc Nursing
योग्यता: 12वीं (PCB)
(Photo Source: Pexels) -
हेल्थ जर्नलिज्म और कंटेंट क्रिएशन
अगर आपकी रुचि लेखन, वीडियो बनाना या रिसर्च में है, तो हेल्थ जर्नलिस्ट या हेल्थ कंटेंट क्रिएटर के रूप में भी आप इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकते हैं। इस फील्ड में मेडिकल डिग्री नहीं, बल्कि जानकारी, रिसर्च स्किल्स और संचार की क्षमता की जरूरत होती है।
करियर ऑप्शंस: हेल्थ वेबसाइट्स, मैगजीन, न्यूज पोर्टल, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया हेल्थ इनफ्लुएंसर
(Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: बायोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए MBBS के अलावा भी हैं ये 9 जबरदस्त करियर ऑप्शन)
