-
नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में से पीएफ का पैसा काटा जाता है। यह पैसा एक अकाउंट में जामा होता रहता है जिसे पीएफ अकाउंट कहते हैं। क्योंकि यह पैसा आपके पास आने से पहले ही जमा हो जाता है इसलिए आपको भी ऐसे याद नहीं रहता होगा कि आपका कितना पैसा जमा हो गया। इसलिए बाकी अकाउंट की तरह इसको भी वक्त-वक्त पर चेक किया जाना चाहिए। हम आपको ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका बताते हैं।
-
1. सबसे पहले आप http://www.epfindia.com साइट को खोलिए।
2. नीचे आपको click here to know your Pf balance का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें। -
3. फिर यह स्क्रीन खुलेगी। इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आपका अकाउंट देश के किस राज्य में हैं। जैसे, अगर आप दिल्ली में काम करते हैं तो आपका अकाउंट भी दिल्ली में ही होगा।
4. जगह सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा ऑप्शन खुलेगा। जैसे अगर आपने दिल्ली सिलेक्ट किया है तो फिर ऐसी स्क्रीन खुलेगी। इसमें से जो आपका जोन पड़ता हो उसे सिलेक्ट कर लें। 5. क्लिक के बाद स्क्रीन पर यह फॉर्म खुला दिखेगा। इस फॉर्म में आपसे सिर्फ तीन डीटेल मांगी जाएंगी। इसमें आपका पीएफ अकाउंट नंबर, EPF स्लिप पर मौजूद आपका नाम और मोबाइल नंबर शामिल होगा। पीएफ अकाउंट नंबर आपकी सैलरी स्लिप पर लिखा होता है। -
6. डीटेल डालने के बाद आपके जमा पैसे की रकम कितनी है वह संख्या आपके सामने होगी।