-
बॉलीवुड के कई सितारे हैं जो शराब के बिजनेस से मोटी कमाई करते हैं। संजय दत्त के अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शराब के बिजनेस से मोटी कमाई करते हैं। (Photo: Pexels)
-
लेकिन ये बहुत कम लोगों को पता है कि 80s और 90s के एक मशहूर खलनायक हैं जो इन सितारों से पहले से ही शराब के बिजनेस से मोटी कमाई कर रहे हैं। इस स्टार की अपनी खुद की कंपनी है जो 11 तरह का बीयर बनती हैं। (Photo: Pexels)
-
दरअसल, हम मशहूर एक्टर डैनी डेन्जोंगपा की बात कर रहे हैं जो कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका में दर्शकों को डरा चुके हैं। डैनी की सिक्किम में एक शराब बेवरेज है जिसका नाम युकसोम बेवरीज है। (Photo: Indian Express)
-
डैनी डेन्जोंगपा की युकसोम बेवरेज हर साल बीयर की 30 लाख पेटियां बेचती है। इसे भारत का तीसरा सबसे बड़ा बीयर ब्रांड कहा जाता है। इसका देखरेख डैनी डेन्जोंगपा और उनके परिवार द्वारा किया जाता है। (Photo: Indian Express) भारत में कितने की बिकती है संजय दत्त की स्कॉच?
-
इस कंपनी का ओडिशा के साथ असम में राइनो ब्रेवरी है। भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में डैनी डेन्जोंगपा की ये बीयर ब्रांड काफी मशहूर है। (Photo: Pexels)
-
युक्सोम ब्रेवरीज के तरह करीब 11 तरह के बीयर ब्रांड का उत्पादन होता है। आइए जानते हैं इनके नाम: (Photo: Pexels)
-
डैन्सबर्ग डाइट, डेनज़ोंग 9000, झूम, हिमालयन ब्लू, इंडिया स्पेशल, डैन्सबर्ग 16000, हेमन 9000, YETI, डैन्सबर्ग रेड है। (Photo: Pexels)
-
इसके अलावा हिट और इंडिया स्पेशल बीयर भी ये कंपनी बनाती है। ये सारे इस कंपनी के तहत बनाए जाने वाले बीयर के नाम हैं। (Photo: Pexels)
-
इन बीयर की ओडिशा में शुरुआती कीमत 105 रुपये है। कई बीयर की कीमत 115 रुपये और इससे भी ज्यादा है। (Photo: Pexels) दुनिया की नंबर वन इंडियन सिंगल मॉल्ट व्हिस्की की कितनी है कीमत (डिस्क्लेमर: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है। जनसत्ता किसी भी तरह के शराब और अन्य नशीले पदार्थों को प्रमोट नहीं करता है)
