-
आज के समय में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। फोन हैक होने से लेकर बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जाने तक के लाखों मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही साइबर अपराधी आपकी पहचान चुराकर आपके साथ फ्रॉड करते हैं। आइए जानते हैं साइबर अपराधी आपका फोन नंबर कैसे चुराते हैं: (Photo: Pexels)
-
लिंक पर न करें क्लिक
साइबर अपराधी कई बार लोगों को नकली मैसेज और ईमेल भेजते हैं जो असली लगते हैं। इस मैसेज में लिंक होते हैं और जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका फोन नंबर और अन्य कई जानकारी साइबर अपराधी चुरा लेते हैं। (Photo: Pexels) -
फेक ऑफर
इसके अलावा कई बार साइबर अपराधी फेक ऑफर्स का भी झांसा देते हैं जिसमें वो आपके फोन नंबर और पता पूछते हैं। जैसे ही आप जानकारी शेयर करते हैं साइबर अपराधी अपना काम कर देते हैं। (Photo: Pexels) -
सोशल मीडिया है खतरनाक
इन दिनों कई लोगों का सोशल मीडिया भी हैक होते हुए देखा गया है। साइबर अपराधी सोशल मीडिया के जरिए भी आपका नंबर चुका सकते हैं। दरअसल, कई बार हम सोशल मीडिया प्रोफाइल में अपना नंबर भी डाल देते हैं जिसे साइबर अपराधी आसानी से देख सकते हैं और आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं। (Photo: Pexels) दुनिया के उन एयरलाइंस की लिस्ट जारी की गई है जिनकी इकोनॉमी क्लास 2024 में सबसे बेहतरीन है। -
फर्जी कॉल
कई बार कंपनी के नाम पर साइबर क्राइम करने वाले फर्जी कॉल करते हैं। सर्वे का बहाना देकर वो आपसे फोन नंबर, पता और अन्य जानकारी ले सकते हैं। (Photo: Pexels) -
वाई-फाई
पब्लिक वाई-फाई के जरिए साइबर अपराधी आपके फोन को ट्रैक कर सकते हैं। नंबर के साथ ही अन्य खुफिया जानकारी भी चुरा सकते हैं। (Photo: Pexels) -
ऐप से फ्रॉड
कई ऐसे ऐप्स हैं जिन्हें डाउनलोड करने के बाद जब उसे परमिशन देते हैं तब आपका नंबर ही नहीं बल्कि सारा कॉन्टेक्ट नंबर और अन्य जानकारी भी चुराई जा सकती है। इसलिए अगर संदिग्ध ऐप फोन में है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। (Photo: Pexels) दुनिया में कही ज्यादा तो कहीं कम वर्किंग ऑवर है। यहां यूरोप के उन 10 देशों की लिस्ट जारी की गई है जहां पर सप्ताह में लोग सबसे कम काम करते हैं। आगे की खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
