-
UPSC परीक्षा को पास करना और IPS अधिकारी की ट्रेनिंग पूरी करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सिमाला प्रसाद ने न केवल इस चुनौती को पार किया, बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई। (Photo Source: @simalaprasad/instagram)
-
एक IPS अधिकारी के लिए फिल्मों में काम करना जितना अनोखा है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी। चलिए जानते हैं सिमाला प्रसाद के जीवन की इस दिलचस्प यात्रा के बारे में। (Photo Source: @simalaprasad/instagram)
-
8 अक्टूबर 1980 को भोपाल में जन्मीं सिमाला प्रसाद का रुझान शुरू से ही कला और साहित्य की ओर था। उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद 1975 बैच के IAS अधिकारी और सांसद रह चुके हैं, जबकि उनकी मां मेहरून्निसा परवेज एक मशहूर लेखिका हैं। (Photo Source: @simalaprasad/instagram)
-
ऐसे प्रतिष्ठित परिवार में जन्म लेने के बाद, सिमाला को अपनी शिक्षा और कला दोनों में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा मिली। उन्होंने सेंट जोसेफ कोएड स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। (Photo Source: @simalaprasad/instagram)
-
इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस (IEHE) से बीकॉम और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएस पूरी की। परीक्षा में टॉप करने पर उन्होंने गोल्ड मेडल भी हासिल किया। (Photo Source: @simalaprasad/instagram)
-
पढ़ाई खत्म करने के बाद सिमाला ने मध्य प्रदेश लोक सेवा का एग्जाम क्लीयर किया और पुलिस उपाधीक्षक यानी DSP का पद प्राप्त किया। DSP के तौर पर अपनी सेवाएं देने के साथ उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी। (Photo Source: @simalaprasad/instagram)
-
बिना किसी कोचिंग की सहायता के, सेल्फ-स्टडी के जरिए उन्होंने UPSC की कठिन परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली और 2010 बैच की IPS अधिकारी बन गईं। उन्होंने 51वें ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की। वहीं खास बात यह है कि सिमाला सिविल सेवकों के परिवार से आती हैं। (Photo Source: @simalaprasad/instagram)
-
बात करें उनकी फिल्मों की तो IPS अधिकारी बनने के बाद सिमाला की मुलाकात फिल्म निर्देशक जैघम इमाम से हुई, जिन्होंने उनकी सादगी और सुंदरता को देखकर उन्हें अपनी फिल्म ‘अलिफ’ में भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया। (Photo Source: @simalaprasad/instagram)
-
सिमाला ने इस अवसर को स्वीकार किया और 2017 में उनकी पहली फिल्म ‘अलिफ’ रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया, और इसके बाद उन्होंने 2019 में फिल्म ‘नक्काश’ में भी काम किया। (Photo Source: @simalaprasad/instagram)
(यह भी पढ़ें: नवंबर में ओटीटी पर साउथ सिनेमा का तड़का, इन 7 साउथ इंडियन फिल्मों के साथ घर बैठे परिवार के साथ लें मजा)