-
विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी
हिंदी मातृभाषा हमारी है। -
सब कुछ छूट जाए, मैं अपनी भाषा कभी न छोड़ूंगा,
वह मेरी माता है उससे नाता कैसे तोड़ूंगा। -
हिंदी हैं हम वतन है हिन्दुस्तान हमारा।
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।
जय हिंद, जय भारत।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं। -
सारे देश की आशा है,
हिंदी अपनी भाषा है,
जात-पात के बंधन को तोड़े,
हिंदी सारे देश को जोड़े। -
हिंदी का पूरे विश्व में हो गान
हिंदी को बनाएं भारत की शान -
हम सब मिलकर दें सम्मान
निज भाषा पर करें अभिमान
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी
जन-जन की आत्मा बने हिंदी -
गर्व हमें है हिंदी पर, शान हमारी हिंदी है
कहते-सुनते हिंदी हम, पहचान हमारी हिंदी है। -
वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा।
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा। -
हिंदी का सम्मान करें,
आओ हम मृदु भाषा का गुणगान करें! -
छोड़ कर हिंदी भाषा को, ‘अंग्रेजी’ को सलाम करते हैं,
अपनी हिंदी को हम अपने देश में ही नीलाम करते हैं।
इससे ज्यादा क्या दुर्दशा करेंगे हम अपनी मातृभाषा की,
इसको सम्मान देने के लिए ‘हिंदी दिवस’ का इंतजार करते हैं।
(यह भी पढ़ें: हिंदी दिवस पर स्कूल/कॉलेज में बोल सकते हैं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के ये 10 मोटिवेशनल कोट्स, रग-रग में भर जाएगा जोश)