-
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की उन ऑफशोर कंपनियों में हिस्सेदारी रही है, जो अडानी ग्रुप की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी थीं। (Indian Express)
-
हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि उसके पास ऐसे दस्तावेज हैं जिससे पता चलता है कि सेबी में नियुक्ति से कुछ हफ्ते पहले माधबी पुरी बुच के पति धवल बुच ने मॉरीशस के फंड एडमिनिस्ट्रेशन ट्रिडेंट ट्रस्ट को एक ई-मेल किया था। जिसमें उनके और उनकी पत्नी के ग्लोबल डायनेमिक ऑप्चर्यूनिटीज फंड में निवेश का जिक्र किया गया था। (Indian Express)
-
साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि माधबी बुच ने सेबी अध्यक्ष बनने से पहले उनके पति ने अनुरोध किया था कि अब सारे अकाउंट को वही ऑपरेट करेंगे। माधबी बुच सेबी से पहले भी कई कंपनियों में बड़े पद पर रह चुकी हैं। इसके साथ ही माधबी बुच का कनेक्शन 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले से भी है। इस हमले में वो अपने पति संग फंस गई थीं। आइए जानते हैं उनके बारे में: (Indian Express)
-
माधबी बुच ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में ICICI बैंक से की थी। साल 1993-1995 तक वो इंग्लैंड के वेस्ट चेशायर कॉलेज में लेक्चरर रह चुकी हैं। वो 12 साल तक विभिन्न कंपनियों में सेल्स, मार्केटिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट जैसे कई प्रोफाइल पर काम कर चुकी हैं। (Indian Express)
-
साल 2006 में वह ICICI बैंक सिक्योरिटीज में शामिल हुईं इसके बाद फरवरी 2009 से मई 2011 तक प्रबंध निदेशक और CEO के पद पर कार्यरत रहीं। (Indian Express)
-
इसके बाद माधबी बुच सिंगापुर चली गईं जहां उन्होंने साल 2011 में ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल में काम किया। 2011 से 2017 के बीच माधबी बुच ने जेनसर टेक्नोलॉजीज, इनोवेन कैपिटल और मैक्स हेल्थकेयर जैसी कई कंपनियों के कार्यकारी निदेशक के रूप में विभिन्न पदों पर काम किया। (Indian Express)
-
माधबी पुरी बुच इंडियन स्कूल ऑफ डेवलपमेंट मैनेजमेंट (आईएसडीएम) के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और न्यू डेवलपमेंट बैंक (ब्रिक्स बैंक) के सलाहकार के रूप में भी काम कर चुकी हैं। (Indian Express)
-
माधबी बुच के पति धवल बुच मौजूदा समय में ब्लैकस्टोन और अल्वारेज एंड मार्शल में वरिष्ठ सलाहकार हैं। इससे पहले वो यूनिलीवर के साथ 30 साल तक काम कर चुके हैं। यूनिलीवर में साल 2006 में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने थे और साल 2019 तक उन्होंने इस कंपनी में काम किया। यूनिलीवर छोड़ने से पहले वो चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर थे। (Indian Express)
-
माधबी बुच और उनके पति धवल बुच उन लोगों में से एक हैं जो 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले में जिंदा बचे थे। दरअसल, जब मुंबई के ताज होटल पर आतंकवादी हमला हुआ था तब वो अपने पति के साथ ताज महल पैलेस होटल में थीं। (Indian Express)
-
उस दौरान उनके पति धवल बुच यूनिलीवर की एक बैठक में भाग लेने के लिए वहां गए थे। लेकिन, इसी दौरान आतंकवादी हमला हुआ और माधबी पुरी बुच अपने पति के साथ इसमें बाकी लोगों के साथ फंस गई थीं। (Indian Express)
